पटना ( नर्मदा न्यूज ब्यूरो) सीतामढ़ी के नगर विधायक और तेज तर्रार नेता डॉ मिथिलेश कुमार को बीजेपी का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने डॉ मिथिलेश कुमार को नियुक्त किया है।
सीतामढ़ी विधायक डॉ मिथिलेश कुमार को पार्टी का फायर ब्रांड नेता माना जाता है, वो राज्य से संबंधित मुद्दों पर अपनी बेबाकी से राय रखते हैं। चाहे बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले का मामला हो या फिर बिहार में बाहरी घुसपैठियों का मुद्दा। डॉ मिथिलेश कुमार मुखर होकर इन मुद्दों को उठाते रहे हैं।
हाल में रामनवमी के दौरान डॉ मिथिलेश कुमार उस समय सुर्खियों में आए थे, जब वो तलवार बांट रहे थे। उनका कहना था कि शास्त्र के साथ शस्त्र की जरूरत है। इसलिए हम अपने क्षेत्र में शास्त्र और शस्त्र दोनों बांट रहे हैं।
मिथिलेश कुमार पर उस समय विरोधी दलों की ओर से हमला किया गया था, लेकिन उन्होंने अपना बचाव किया था. उनका कहना था कि वो जो कर रहे हैं, उसमें कुछ गलत नहीं है। अब उन्हें मीडिया में पक्ष रखने के लिए पार्टी ने जिम्मेदारी दी है। इससे पहले वो प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी भी रह चुके हैं।