सीजी डेस्क। रायपुर -दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव का बिगुल बज चुका है और भाजपा ने दक्षिण से पूर्व सांसद सुनील सोनी प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। इधर, कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे के नामांकन पत्र खरीदने के साथ ही कांग्रेस के आंतरिक कलह पर सियासत गर्म हो गई है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस में अब आंतरिक कलह दिखने लगी है। नामांकन खरीदने के मामले में प्रमोद दुबे का कहना है कि हाईकमान ने अभी प्रत्याशी तय नहीं किया है, उन्होंने केवल नामांकन पत्र ही खरीदा है। इसमें किसी भी प्रकार से विवाद होना सही नहीं है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दुबे ने कहा कि एक उपमुख्यमंत्री का यह उलझा हुआ बयान है। वे इस प्रकार से गलत दिशा में बयानबाजी कर रहे है। नामांकन पत्र खरीदना एक सामान्य प्रक्रिया है। पार्टी इसके बाद जिसका नाम तय करती है। वह चुनाव लड़ता है तथा बाकी बैठ जाते है। नामांकन पत्र भरने की पूरी प्रक्रिया में तीन से चार दिन का समय लगता है, इसके चलते बहुत से दावेदार नामांकन खरीदते है। इसमें किसी भी प्रकार से अंतर्कलह या झगड़े वाली बात नहीं है।