इस वर्ष रबी मौसम मेंं बिहार में 3.50 लाख क्विंटल गेहूं के प्रमाणित बीज उत्पादन का लक्ष्य है। गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि बीज उत्पादन के लिए 21 जिले चिह्नित किए गए हैं। उनमें से 15 जिलों में व्यक्तिगत स्तर पर किसानोंं द्वारा और छह जिलों में कृषक उत्पादन संघ (एफपीओ) द्वारा बीज का उत्पादन होगा।
बिहार राज्य बीज निगम द्वारा किसानों को पहले वर्ष आधार बीज नि:शुल्क दिया जाएगा। उत्पादित बीज की शत प्रतिशत खरीद निगम द्वारा होगी। इसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 25-30 प्रतिशत अधिक मूल्य दिया जाएगा। गेहूं बीज के प्रसंस्करण एवं भंडारण की व्यवस्था कर ली गई है।
बामेती के सभागार में प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन महाभियान कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यशाला के उद्घाटन के बाद मंगल पांडेय बताया कि गुणवत्तायुक्त बीजों के उपयोग से फसलों की 20 प्रतिशत तक अधिक उपज प्राप्त की जा सकती है।
संकर बीज उत्पादन इसी वर्ष से
कृषि विभाग द्वारा राज्य में संकर बीज उत्पादन इसी वर्ष से शुरू हो रहा है। इसी कड़ी में प्रमाणित गेहूं बीज का उत्पादन बढ़ाने का निर्णय हुआ है। कृषकों के लिए चिह्नित जिलोंं में बीज उत्पादन हेतु प्रक्षेत्र के सहायक निदेशक (शष्य) को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। एफपीओ से संबंधित जिलों में क्रियान्वयन एजेंसी एफपीओ हैं।