छत्तीसगढ़ डेस्क। राजधानी रायपुर के वीआइपी कॉलोनी साडू सेक्टर 3 में बिल्डर और बिजली विभाग के लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हुआ है। दरसल बिल्डर की लापरवाही के कारण बिना शटडाउन लिए सीएसीपी के कर्मचारी को बिजली के खंभे पर चढ़ाया इस दौरान युवक को जोरदार करंट का झटका लगा और वो खंभे से निचे आकर गिरा और उसके शर में काफी खून भी निकला है और युवक को काफ़ी चोट भी आयी है। इस दौरान मौके पर पहुंचकर कॉलोनी अध्यक्ष बबन सिंह ने पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचवाया। इस घटना को लेकर कॉलोनी अध्यक्ष बबन सिंह बबन सिंह ने कहा कि कि बार-बार बिल्डर द्वारा काम में लापरवाही बढ़ती जा रही है जिसके कारण आए दिन कॉलोनी में कोई ना कोई घटना होते रहती है उन्होंने कहा है कि पूरे मामले को लेकर वह उच्च स्तरीय शिकायत करेंगे। हालाँकि पुरे मामले को लेकर बिल्डर के तरफ से अभी कुछ बयान नहीं आया है और ना वहां मौजूद बिल्डर के कर्मी ने घटना को लेकर कुछ कहने से अपने आप को साइड कर लिया। मिली जानकारी अनुसार युवक की इलाज अस्पताल में चल रहा है उसे गंभीर छोटे आयी है पर वो ख़तरे से बाहर है।