नर्मदा न्यूज़ सिटी डेस्क। जशपुर जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 3 ग्रामीणों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सुरेशपुर हर्रामार में दशहरा पर्व के अवसर पर नाटक का आयोजन किया गया था। शनिवार को पंडरीपानी गांव के ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर नाटक देखने पहुंचे थे। रविवार तड़के सुबह 3 से 4 बजे के बीच सभी ग्रामीण वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी मिर्जापुर गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में रनिका बाई, हिरासो बाई और एक अन्य बुजुर्ग महिला शामिल हैं।
दुर्घटना में 8 लोग घायल हुए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में बुछछू राम, गीता सिदार, भगवती सिदार, चंदन कुंवर, सुनीता कोरवा, नंदू बाई, पुष्पांजली और सिरोमती शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है, और प्रशासन ने भी मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।