नेशनल डेस्क। यूपी के बरेली में हुए एक बड़े हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। यहां पर एक निर्माणाधीन पुल से जा रही कार नदी में अचानक जा गिरी, जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बरेली के फरीदपुर थाने और बदायूं के दातागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जेसीबी की मदद से नदी से बाहर निकाला है।
दरअसल, यह हादसा जीपीएस नेविगेशन के कारण हुआ है, बताया जा रहा हैं कि पुल अधूरा था, बाढ़ के चलते पुल का अगला हिस्सा नदी में बह गया था, जिस वजह से तेज रफ्तार कार सीधे पुल से नीचे जा गिरी। ये हादसा इतना खतरनाक था कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार तीनों लोगों की मौत होने के बाद हड़कंप मच गया।
कार से शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की खबर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके इकट्ठे हो गए और भारी भीड़ जुड़ गई, जिस वजह से लंबा जाम भी लग गया। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
गूगल मैप पर दिखा गलत डायरेक्शन
अक्सर लोग गूगल मैप की मदद से एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। इस हादसे में भी कार सवार युवक गूगल मैप का इस्तेमाल कर अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी में जा रहे थे। गूगल मैप पर गलत रास्ता दिखाए जाने से उनकी कार पुल से नीचे जा गरी और तीनों लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतकों की पहचान हो गई है। इस हादसे में जान गंवाने वाले विवेक और कौशल कुमार दोनों भाई थे और उनके साथ तीसरा शख्स अमित उनका दोस्त था। उनके परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है।