-पटना में पहली बार हुई राज्य स्तरीय बैठक में हुआ फैसला
-
गंगाधर, पप्पू यादव और अरविंद बने उपाध्यक्ष
-
फरवरी जिला पार्षदों का राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा
-
पटना. जिला पार्षद संघ, बिहार का गठन हो गया है. राजधानी पटना में हुई बैठक में इसका फैसला राज्यभर से जुटे जिला पार्षदों ने लिया, जिसमें बांका के जिला पार्षद और बैठक के संयोजक दीपांकर विश्वजीत को अध्यक्ष चुना गया, जबकि आरा के गंगाधर पांडेय, भागलपुर के पप्पू यादव और औरंगाबाद के अरविंद यादव के उपाध्यक्ष बनाया गया.
औरंगबाद की किरण सिंह को संघ का सचिव चुना गया है, जिनके पति सुबोध कुमार सिंह इंजीनियर हैं. वहीं, संयुक्त सचिव पद के लिए बेतिया के नवीन चंद्र उरांव, मधेपुरा के कपिलदेव पासवान और छपरा के छविनाथ को चुना गया है. ये पहली बार हुआ, जब जिला पार्षदों को राज्य स्तरीय बैठक हुई, जिसमें तय हुआ कि अब संघ के सदस्य पूरे राज्य का दौरा करेंगे और फरवरी में राज्य स्तरीय सम्मेलन पटना में किया जाएगा, जिसमें पूरे राज्य के जिला पार्षद भाग लेंगे.
बैठक में जिला पार्षदों की समस्याओं पर चर्चा हुई और कहा गया है कि 15वें औरप 16वें वित्त आयोग से जो पैसा आ रहा है, उसका जिला पार्षदों के बीच समान रूप से वितरण हो, ताकि किसी जिला पार्षद को समस्या नहीं हो. अभी तक ऐसा नहीं होता है, जिला परिषद अध्यक्ष के विवेक पर होता है, वो किस पार्षद को फंड एलाट करते हैं. पार्षदों ने एक स्वर में इसे बदलने की मांग की.
वहीं, जिला पार्षदों ने कहा कि मनरेगा के तहत अभी राज्य के कुछ जिलों में ही काम हो रहा है. पूरे राज्य में ये काम शुरू होना चाहिये, साथ ही पंचायत समिति की बैठक में हम लोगों को भी बुलाया जाए. जिला पार्षदों के मानदेय को 25 सौ से बढ़ाकर कम से कम 25 हजार किया जाए. जो काम होते हैं, उनका संवेदक जिला परिषद के कर्मचारी को बनाया जाए, अभी ये काम पंचायत सचिव से कराया जा रहा है. साथ जिला पार्षदों को यात्रा भत्ता दिया जाए और विभाग में इंजीनियरों की बहाली की जाए.
संघ के नव नियुक्त अध्यक्ष दीपांकर विश्वजीत ने कहा कि बड़ा काम हुआ है. अब हम लोग जिला पार्षदों की समस्याओं को हर मंच पर उठा सकते हैं, क्योंकि पार्षदों का राज्य स्तर पर एक फोरम बन गया है. उन्होंने कहा कि संघ को आनेवाले दिनों में और सशक्त किया जाएगा, साथ ही संघ जिला पार्षदों के समस्याओं को लेकर जल्द ही संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों से मिलेगा. जरूरत होगी, तो राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे.