YOUTH KILLED IN BHOJPUR: बिहार के भोजपुर जिले में अपराधियों ने युवक को फोन पर बुलाकर गोलियों से भून दिया। उसकी शादी होने वाली थी।
बिहार के भोजपुर जिले में अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून दिया। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शोभि डुमरा गांव के समीप आरा-सरैया रोड पर की है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बाबू बाजार चरपुलवा मोड़ निवासी बिरेन यादव के पुत्र अभिषेक उर्फ अंगद (27) के रूप में हुई है।
परिजनों का कहना है कि युवक को किसी ने फोन कर बुलाया और फिर अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने घटना के बाद जमकर बवाल किया। बवाल करने की वजह यह थी कि सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को लेकर आये लेकिन अस्पताल प्रबंधन और कर्मी की लापरवाही ने लोगों को भड़कने पर मजबूर कर दिया।
शव का पोस्टमार्टम करने वाला स्टाफ पोस्टमार्टम रूम को बंद कर गायब हो गया। लोग तीन घंटे तक उसके आने का इंतजार करते रहे लेकिन वह नहीं आया। फिर लोगों ने उसे फोन भी किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। तब परिजन भड़क गये और आक्रोशित होकर शव के साथ सदर अस्पताल के सामने मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस के काफी मशक्कत के बाद शव को हटाया गया।
परिजनों ने पुलिस से शिकायत की कि हमलोग तीन घन्टा से शव को रखकर पोस्टमार्टम कराने का इंतेजार कर रहे थे लेकिन सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाला कर्मी अपनी मनमानी करता है।
परिजनों का कहना है कि 3 बजे अभिषेक उर्फ अंगद घर से निकला था उसके बाद अचानक फोन आया कि अंगद को गोली लगी है। यह सुनकर परिजन भागे भागे सदर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की हत्या किसने और क्यों की फिलहाल स्प्ष्ट नहीं हुआ है। मृतक के परिजनों ने बताया कि अंगद का 26 फरवरी को तिलक होना था और 2 मार्च को उनकी शादी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी।
सदर अस्पताल में एएसपी परिचय कुमार और नगर थाना की पुलिस पहुंच परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली है। एएसपी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है, पुलिस जल्द ही हत्यारे को पकड़ लेगी।