खिलाड़ियों के विरोध का असर, नए संघ पर था बृजभूषण का साया
WFI President Suspended: भारतीय कुश्ती संघ के जब से चुनाव हुए हैं, तभी से ही इसे लेकर काफी विवाद मचा हुआ है. इस बीच सरकार ने कुश्ती संघ की मान्यता रद कर दी है.
WFI President Suspended: देश भर के खिलाड़ियों के विरोध का असर दिखा है। इसी दबाव के चलते खेल मंत्रालय ने नए कुश्ती संघ की मान्यता रद कर दी है। इसके साथ ही WFI ने नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह को भी सस्पेंड कर दिया है।
Indian Wrestling Federation: केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की नई संस्था की मान्यता रद कर दी. कुश्ती महासंघ पर ये कार्रवाई राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करने की ‘जल्दबाजी’ को लेकर हुई है.
मंत्रालय ने WFI के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह को भी सस्पेंड कर दिया है. संजय सिंह को बीजेपी सांसद और पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का करीबी बताया जाता है. उन्हें भी अब सस्पेंड कर दिया गया है.
WFI President Suspended: जबसे संजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ के लिए हुए चुनाव में जीत मिली और उनका अध्यक्ष बनना तय हुआ, तब से ही पहलवानों ने इस पर आपत्ति जताई थी.
पहलवानों का कहना था कि संजय सिंह बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी हैं और ऐसे में डब्ल्यूएफआई में किसी भी तरह के सुधार की उम्मीद नजर नहीं आती है. हालांकि, कुश्ती महासंघ की मान्यता को और संजय सिंह को जिस वजह से सस्पेंड किया गया है, वो बिल्कुल ही अलग मामला है.
WFI President Suspended: दरअसल, खेल मंत्रालय ने रविवार (24 दिसंबर) को कुश्ती महासंघ और इसके नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया. मंत्रालय का कहना है कि डब्ल्यूएफआई ने मौजूदा नियम-कायदों की उपेक्षा की है.
आधिकारिक प्रेस रिलीज में खेल मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करने का ऐलान जल्दबाजी में किया गया और नियमों का पालन नहीं हुआ. इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश के गोंडा में होना था, जो बृजभूषण सिंह का इलाका है.