-
सीएम बनते ही ऐक्शन मोड में दिखे विष्णुदेव साय
-
साय बोले- प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पूरा करुंगा
-
13 दिसंबर को सीएम और डिप्टी सीएम लेंगे शपथ
Vishnu Dev Sai: बीजेपी ने विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का सीएम बनाया है। सीएम पद के ऐलान के बाद विष्णुदेव साय ने कहाकि पहले 18 लाख लोगों को घर दूंगा।
Vishnu Dev Sai: भारतीय जनता पार्टी ने विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया है। इसी के साथ राज्य को पहला आदिवासी सीएम मिल गया है। वहीं कट्टर हिंदू छवि वाले विजय शर्मा और ओबीसी के दिग्गज नेता अरुण साव को डिप्टी सीएम बनाया गया है।
रविवार को विधायक दल की बैठक के बाद साय का नाम सीएम के लिए फाइनल हो गया है। सीएम बनते ही विष्णुदेव साय ने भाजपा सरकार की प्राथमिकताएं बताई हैं। सूबे के लाखों लोगों को साय ने एक गुड न्यूज दिया है।
सीएम पद के ऐलान के बाद विष्णुदेव साय ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे लाखों लोगों को राहत मिलने वाली है।
विष्णुदेव साय ने कहा, ‘अपनी सरकार के माध्यम से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने की कोशिश करूंगा।’ उन्होंने कहा कि सरकार का सबसे पहला काम आवास योजना के तहत लोगों को 18 लाख आवास देना होगा। यानी कैबिनेट गठन और शपथ ग्रहण के बाद जो काम सबसे पहले विष्णुदेव साय करेंगे वो राज्य के 18 लाख लोगों को आवास देंगे।
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भारतीय जनता पार्टी के नामित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।
राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने रविवार को राज्यपाल को एक पत्र सौंपा जिसमें कहा गया कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने साय को भाजपा विधायक दल का नेता चुना है। भाजपा ने राज्य में सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया है।
Vishnu Dev Sai: राजभवन का दौरा करने के बाद अरुण साव ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धता के अनुसार छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को होगा। राज्य में उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति की अटकलों पर उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री और पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस पर फैसला करेगा।