BJP विधायक दल की बैठक में लगी मुहर
Vishnu Deo Sai CM: छत्तीसगढ़ बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर मुहर लगा दी गई है. राज्य के बड़े आदिवासी चेहरा माने जाने वाले विष्णु देव साय को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Vishnu Deo Sai CM: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के सात दिन बाद आखिरकार सीएम के नाम पर फैसला कर लिया गया. बीजेपी की विधायक दल की बैठक में विष्णु देव साय के नाम पर मुहर लगी. इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक और छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक शामिल थे.
Vishnu Deo Sai CM: विष्णु देव साय रायगढ़ लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं और केंद्रीय राजनीति का भी उनके पास अनुभव है. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं.
विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके अलावा वह बीजेपी की राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य हैं. साय के पास राजनीति का लंबा अनुभव है. छत्तीसगढ़ के गठन से पहले वह संयुक्त मध्य प्रदेश विधानसभा में भी विधायक रहे हैं.
विष्णु देव साय जशपुर जिले के कुनकुरी से विधायक निर्वाचित हुए हैं. उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी को इस चुनाव में 25, 541 वोटों के अंतर से हराया है. वह तीसरी बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे हैं, जबकि चार बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं.