रायपुर. वीआईपी सिटी मोहल्ला चोरों और अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है. आये दिन यहां घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन कालोनी के डेवलपर की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे अपराधियों और चोरों को हौसले बुलंद हैं. वो घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना में सेक्टर चार से एक नई बाइक की चोरी हुई है. रात से समय में चोरों ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया. बाइक मालिक ने सुबह देखा, तो बाइक नहीं थी, जिसके बाद उन्हें घटना का पता चला. अब पुलिस में एफआईआर की तैयारी हो रही है.
जानकारी के मुताबिक वीआईपी सिटी सेक्टर 4 में पुष्पेंद्र सिंह रहते हैं, जो अपना नया मकान बनवा रहे हैं. उनकी बाइक CG05- AQ0281 घर के बाहर खड़ी थी, जिसे रात के समय चोर उठा ले गए. बाइक में ताला लॉक था, जिसका ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक एक साल पुरानी थी. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि इस तरह की घटना हुई है.
वहीं, वीआईपी सिटी मुहल्ले में रहनेवाले लोगों का कहना है कि सुरक्षा की कमी की वजह से ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं. चोरों की घटनाएं तो अब मुहल्ले में आम हो गई हैं. पिछले दिनों कालोनी में छिनतई की घटना भी हुई थी. इसके आलावा आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं भी हो रही है. कुछ समय पहले मोहल्ले में एक बच्ची की हत्या भी कर दी गई थी.
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वीआईपी सिटी दिनों दिन चोरों और अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है, लेकिन यहां की सुरक्षा को लेकर कोई गंभीर नहीं है. गेट पर गार्ड की तैनाती है, लेकिन उनकी ओर से आने-जाने वालों पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है. वहीं, कालोनी के अंदर गार्ड और पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नहीं है, जबकि डेवलपर ने मोहल्ले के बसाते समय सुरक्षा से लेकर तमाम आश्वासन दिये थे, लेकिन अब उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से आए दिन घटनाएं हो रही हैं.
वहीं, घटनाओं को लेकर वीआईपी सिटी मोहल्ले के लोगों में रोष है. वो डेवलपर के खिलाफ आंदोलन का मन बना रहे हैं. इनका कहना है कि बार-बार आश्वासन के बाद भी डेवलपर की ओर से किसी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है, जबकि उसके द्वारा तमाम तरह के शुक्ल वसूले जाते हैं. अगर जल्द सुविधाएं स्ट्रीट लाइट और गार्ड की सुविधा नहीं मिलेगी, तो हम लोग आंदोलन को मजबूर होंगे.
वहीं, घटना के बाद मोहल्ले में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, जिससे चोरों का पता लगे. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है.