Vijay Sharma Kabirdham: मकर संक्रांति का दिन कवर्धा के लोगों के लिए और खास तब हो गया, जब डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने रविवार को कवर्धा पहुंचकर स्वयं बाजार में बुजुर्ग महिला से लड्डू खरीदकर लोगों में बांटे।
कबीरधाम में कवर्धा विधायक व प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामनाएं दी।
मकर संक्रांति का दिन कवर्धा के लोगों के लिए और खास तब हो गया, जब डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने रविवार को कवर्धा पहुंचकर स्वयं बाजार में बुजुर्ग महिला से लड्डू खरीदकर लोगों में बांटे और मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामनाएं दी।
Vijay Sharma Kabirdham: कवर्धा प्रवास के दौरान जब बाजार में लड्डू बेचने वाली बुजुर्ग महिला के पास पहुंचे और कुशलक्षेम पूछा तब वह महिला इस आत्मीय व्यवहार से प्रसन्न हुई।
उन्होंने महिला से तिल और गुड़ के लड्डू खरीद कर उन्हे मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामनाएं दी। तिल और गुड़ के लड्डू को मौके पर लोगों को बांटा।
इसके बाद जिले के विभिन्न गांव आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्राम खड़ौदा में प्रथम आगमन पर ग्रामीणों से आतिशबाजी बाजी, रंग गुलाल के साथ स्वागत किया। शिव-हनुमान मंदिर पहुंच कर पूजा पाठ किया।
Vijay Sharma Kabirdham: ग्रामीणों की मांग पर मदनपुर स्कूल और खड़ौदा स्कूल में विद्यार्थियों के लिए पेयजल व्यवस्था के लिए हैंडपंप खनन के निर्देश दिए।
साथ ही गांव में बिजली लाइन विस्तार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा ग्राम रवेली आगमन पर ग्रामीणों द्वारा लड्डूओं से स्वागत किया गया।
विजय शर्मा विधानसभा चुनाव 2023 में पहली बार कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने हैं. विजय शर्मा मूलतः कवर्धा के निवासी हैं. उप मुख्यमंत्री व और कवर्धा विधायक विजय शर्मा का जन्म 19 जुलाई 1973 को एक किसान परिवार में हुआ.
भौतिकशास्त्र में स्नातकोत्तर विजय शर्मा ने इसके साथ ही इंग्लिश लेग्वेज में डिप्लोमा लिया. विजय शर्मा ने छात्र जीवन से ही सार्वजनिक जीवन में कदम रख लिया था. डिप्टी सीएम बने विजय शर्मा क्रिकेट, पर्यटन, कविता पाठ और भाषण में गहन रुचि रखते हैं. क्रिकेट में वे राज्य स्तरीय स्पर्धाओं में हिस्सा ले चुके हैं और एथलेटिक्स में भी उन्होंने पुरस्कार जीते हैं.