- Advertisement -spot_img
Homeउत्तर प्रदेशVaranasi Crowd: विश्व के 3 शहरों में वाराणसी: 75 करोड़ रुपये से...

Varanasi Crowd: विश्व के 3 शहरों में वाराणसी: 75 करोड़ रुपये से होगी भीड़ कंट्रोल, अमेरिका और इटली के इन शहरों का भी नाम

- Advertisement -spot_img

varanasi crowd

Varanasi Crowd: यूपी के वाराणसी के भीड़ प्रबंधन का समाधान निकालने के लिए विश्व भर के इनोवेटर्स को आमंत्रित किया जाएगा। इसके तहत टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन की ओर से छावनी स्थित एक होटल में सस्टेनेबल सिटीज चैलेंज लॉन्च किया गया।

वाराणसी को विश्व के तीन शहरों में से चुना गया है। वाराणसी के अलावा इस कार्यक्रम के लिए अमेरिका के डेट्रायट और इटली के वेनिस को भी चुना गया है। इसके तहत 9 मिलियन डॉलर (75,09,60,450 रुपये) की फंडिंग की जाएगी।

सस्टेनेबल सिटी चैलेंज से वाराणसी दुनिया भर के इनोवेटर्स को आमंत्रित कर रहा है। जो भीड़ प्रबंधन समाधान विकसित करेंगे। इससे आगंतुकों का समायोजन आसान होगा। शहर के निवासियों और पर्यटकों के लिए शहर को अधिक सुरक्षित और सुलभ बनाया जा सकेगा।

वािराणसी मेयर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि धर्म एवं अध्यात्म की नगरी काशी में श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन के सस्टेनेबल सिटीज चैलेंज में काशी का चयन हम सभी के लिए हर्ष का विषय है।

वाराणसी नगर निगम और स्मार्ट सिटी के साथ नवीन आयाम प्राप्त करेंगे। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि हम सस्टेनेबल सिटीज चैलेंज में शामिल होने के लिए गर्वित हैं। हमारा प्रयास है कि काशी को सभी के लिए सुरक्षित और अधिक सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहें। बैठक में वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, सीडीओ हिमांशु नागपाल आदि ने अपने विचार रखे।

फाउंडेशन के कार्यक्रम निदेशक प्रस गणेश ने कहा कि हम गौरवान्वित महसूस करते हैं कि हम विश्व के सबसे पवित्र और ऐतिहासिक शहरों में से एक में सिटी चैलेंज पर काम करेंगे। इसमें दुनिया भर के इनोवेटर्स शहर में गतिशीलता समाधान प्रस्तुत कर सकते हैं।

हम नवाचार, साझेदारी और स्थायी विरासत के तीन सिद्धांतों के अंतर्गत काम करते हैं। हमें विश्वास है कि यह प्रोजेक्ट मानव केंद्रित भीड़ प्रबंधन समाधानों को विकसित करने की क्षमता रखता है। जिन्हें समान समस्याओं का सामना करने वाले अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है।

चैलेंज वर्क्स शहर और समाज के निदेशक कैथी नॉथस्टाइन ने कहा कि धार्मिक पर्यटन के एक महत्वपूर्ण स्थल के रूप में, सस्टेनेबल सिटीज चैलेंज एक वैश्विक आमंत्रण है जो अभिनव समाधानों के लिए है। इसका मतलब है कि दुनिया भर के लोग इसमें भाग ले सकते हैं जिससे शहर को और बेहतर बनाया जा सके।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here