Vande Bharat: बिहार की राजधानी पटना से लखनऊ होते हुए अयोध्या के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया सार्वजनिक हो गया है। इस ट्रेन में पटना से अयोध्या धाम तक न्यूनतम 1090 रुपये किराया लगेगा। यह किराया एसी चेयरकार का है, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रियों को एक सीट के लिए 2060 रुपये चुकाने होंगे।
वहीं, इस ट्रेन में पटना से लखनऊ जाने का किराया चेयरकार (सीसी) में 1540 रुपये होगा। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास(ईसी) के लिए पटना-लखनऊ गोमतीनगर एक्सप्रेस का किराया 2765 रुपये है। इस ट्रेन का उद्घाटन 12 मार्च को पीएम मोदी ने किया था। हालांकि, अभी इसका नियमति संचालन शुरू नहीं हुआ है। 18 मार्च से यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी।
पटना-लखनऊ के अलावा पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन का भी उद्घाटन हुआ था। न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन का नियमति संचालन गुरुवार से ही शुरू हो रहा है। इस ट्रेन में पटना से न्यूजलपाईगुड़ी जाने का एसी चेयरकार का किराया 1550 रुपये है।
वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2670 रुपये तय किया गया है। वहीं एक अन्य नई वंदेभारत रांची से वाराणसी के बीच चलाई जाएगी, जिसका नियमित संचालन 18 मार्च से शुरू हो रहा है। इसका एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2775 रुपये जबकि चेयरकार का 1505 रुपये है। रेलवे की ओर से इन तीनों ट्रेनों में बुकिंग शुरू कर दी गई है।
पटना से लखनऊ गोमती नगर वाया अयोध्या ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन चलेगी। पटना से यह सुबह 6 बजकर 5 मिनट में रवाना होगी और 12 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या धाम पहुंचेगी। इसका गोमती नगर पहुंचने का समय ढाई बजे है। इस ट्रेन का आरा, बक्सर, डीडीयू और वाराणसी में भी ठहराव होगा।
पटना से न्यूजलपाईगुड़ी के बीच नियमित ट्रेन का परिचालन गुरुवार से शुरू हो गया है। गाड़ी सं. 22233 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से गुरुवार की सुबह 05.15 बजे खुलकर 06.15 बजे किशनगंज, 07.45 बजे कटिहार, 08.35 बजे नवगछिया, 09.30 बजे खगड़िया, 09.58 बजे बेगूसराय, 11.43 बजे पटना साहिब रुकते हुए दोपहर 12.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं. 22234 पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जं. से दोपहर 1.00 बजे खुलकर 1.12 बजे पटना साहिब, शाम 3.18 बजे बेगूसराय, 3.48 बजे खगड़िया, शाम 4.33 बजे नवगछिया, शाम 5.35 बजे कटिहार, 6.44 बजे किशनगंज रूकते हुए रात 8.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।