-
दो हजार प्लाट, फ्लैट की होगी बिक्री
-
आप भी बना सकते हैं अपना आशियाना
-
सिटी में मेडिकल कॉलेज, मेडिटेशन सेंटर होगा
-
विपश्यना केंद्र भी रहेगा वेलनेस सिटी के अंदर
UP Wellness City: यूपी की राजधानी लखनऊ में वेलनेस सिटी बनेगी. इसका प्रस्ताव लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बना लिया है. अब इसे अमली जामा पहनाया जाना बाकी है, लेकिन इसे अगले दो साल में बसाने की योजना पर प्राधिकरण की ओर से काम किया जा रहा है.
वेलनेस सिटी लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर बसेगी, जिसे लगभग 13 सौ एकड़ में विकसित किया जाएगा. इसके लिए डीपीआर बनाने का पूरा हो गया है,
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि वेलनेस सिटी बनाने पर जो खर्च आएगा, उसका 40 फीसदी राज्य सरकार देगी. उन्होंने कहा कि 1141 करोड़ से ज्यादा की लागत से इसको विकसित किया जाएगा.
लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर बसनेवाली सिटी में हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, पार्क और बाजार रहेंगे. वेलनेस सिटी के लिए बक्कास, मलूकपुर ढकवा, चौरहिया, दुलारमऊ, नूरपुर बेहटा और मस्तेमऊ गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.
किसानों से बात करके लखनऊ विकास प्राधिकरण भूमि का अधिग्रहण करेगा, जो शहरी क्षेत्र में इलाका आता है, उसका सर्किल रेट से दोगुना भुगतान किया जाएगा, जबकि ग्रामीण इलाके में चौगुना मुआवजा दिया जाएगा, जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण वेलनेस सिटी के लिए होगा. उन्हें विकसित प्लाट दिए जाएंगे.
वेलनेस सिटी में प्राधिकरण की ओर से दो हजार प्लाटों की योजना लाई जाएगी. इसके अलावा यहां बहुमंजिली बिल्डिंग भी बनेगी और व्यावसायिक प्लाट भी प्राधिकरण की ओर से आवंटित किए जाएंगे.
प्राधिकरण की ओर से वेलनेस सिटी को लेकर राज्य सरकार के सामने प्रेजेंटेशन दिया था, जहां से प्रस्ताव पास होने के बाद सर्वे कराया गया था. इसी साल जनवरी महीने में सर्वे का काम पूरा हुआ. सरकार ने इस साल दो प्रोजेक्ट के लिए छह सौ करोड़ का आवंटन किया है.