UP Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान जारी है। पोलिंग बूथों पर कतार लगी है।
यूपी में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की आठों सीटों पर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 11.67 फीसदी मतदान हुआ।
अठारहवीं लोकसभा के चुनाव के दूसरा चरण में यूपी की आठ सीटों पर मतदान शुूरू हो गया है। पश्चिमी यूपी की इन आठ सीटों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। गौतम बुद्ध नगर व मथुरा सीट पर सर्वाधिक 15-15 और बुलंदशहर में सबसे कम छह प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट के 1.67 करोड़ मतदाता 91 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमें 10 महिला प्रत्याशी हैं।
UP Lok Sabha Chunav Voting Live : यूपी में सुबह नौ बजे तक 11.67 प्रतिशत मतदान
अलीगढ़ में 9 बजे तक 12.20 प्रतिशत वोटिंग हुई
अमरोहा में 9 बजे तक 14.32 प्रतिशत मतदान
बागपत में 9 बजे तक 11.00 प्रतिशत मतदान
बुलंदशहर में नौ सुबह बजे तक 11.99 फीसदी वोटिंग
गौतमबुद्धनगर में सुबह नौ बजे 11.57 प्रतिशत मतदान
गाजियाबाद में सुबह नौ बजे तक 10.67 फीसदी मतदान
मथुरा में सुबह नौ बजे तक 10.09 फीसदी मतदान
मेरठ में सुबह 9:00 बजे तक 12.28 फीसदी मतदान