UP BJP ON DEFEAT: उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर यूपी में हार की नैतिक जिम्मेदारी ली है। भूपेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी को हार का कारण बताया है। साथ ही राज्य में 62 से 33 सांसद होने के 4 कारण गिनाए।
उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव में प्रदेश में हुई भाजपा की हार के कारणों की जानकारी दी। साथ ही संगठन प्रमुख होने के नाते इसकी नैतिक जिम्मेदारी भी ली।
चौधरी ने प्रदेश कार्य समिति की बैठक में हुई चर्चा से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया है। इसके पहले चौधरी ने मंगलवार देर रात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें सारे घटनाक्रमों की जानकारी दी थी।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन को लेकर विभिन्न स्तरों पर समीक्षा की जा रही है। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। चौधरी ने प्रधानमंत्री से भेंट कर चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर व्यापक जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी, प्रशासनिक लापरवाही खासकर कई सीटों पर विपक्ष की मदद करने, मतदाता सूची में फेरबदल और संविधान व आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए गए भ्रम से हुए नुकसान के बारे में बताया।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने सारी बातों को गंभीरता से सुना और संगठन की एकता बनाए रखने के लिए प्रदेश अध्यक्ष को नसीहत भी दी।
भूपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है। चौधरी ने मंगलवार देर रात भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी।