- Advertisement -spot_img
HomeबिहारTrain Accident Gaya: बिहार के गया में मालगाड़ी हुई बेपटरी, ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड...

Train Accident Gaya: बिहार के गया में मालगाड़ी हुई बेपटरी, ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर घंटों परिचालन रहा ठप

- Advertisement -spot_img

Train Accident Gaya: बिहार के गया में फिर एक ट्रेन हादसा हुआ है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह मालगाड़ी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से खुलने के बाद यह हादसा हुआ।

गया में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई, जिसके फलस्वरूप गया-कोडरमा, गया-किउल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया।

घटना गया-मानपुर रेलवे स्टेशन के बीच की है। इस संबंध में रेलकर्मियों का कहना है कि गया-मानपुर स्टेशन के बीच रसलपुर गुमटी के पास मालगाड़ी पटरी से अचानक उतर गई।

हालांकि गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया।

घटना के संबंध में रेलकर्मियों का कहना है कि गया-किउल रेलखंड पर यह मालगाड़ी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से खुलने के बाद जब गया-मानपुर स्टेशन के बीच रसलपुर गुमटी के पास पहुंची तब अचानक मालगाड़ी बेपटरी हो गई।

मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही गया तथा धनबाद रेल मंडल से कई पदाधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन से राहतकर्मियों के दल को भी घटनास्थल के पास भेजा जा रहा है। घटना किस कारण से हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

कोयला लदी मालगाड़ी के कई डब्बे पटरी से उतरे हैं, इसका भी पता नहीं चल पाया है। वहीं गुमटी के बंद रहने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे सड़क यातायात भी बाधित हो गया है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here