तीन घंटे से अपने नेता का इंतजार कर रहे थे समर्थक
Tejashwi Yadav Public Meeting: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सभा में भीड़ बेकाबू हो गई। कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। महज 10 मिनट में करीब 100 से ज्यादा कुर्सियां टूट गईं।
आरोप लगा कि तेजस्वी यादव अपनी जनसभा में तीन घंटे लेट से पहुंचे। इस कारण ही राजद समर्थक आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा करने लगे। कुछ समर्थकों ने कुर्सियां तोड़ दी। यह घटना भोजपुर जिले जगदीशपुर की है। गुरुवार को तेजस्वी यादव अपनी जन विश्वास यात्रा पर यहां पहुंचे थे। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कुछ ही देर में अपनी बातों को रख बक्सर के लिए रवाना हो गए।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग विपक्ष में थे तब नीतीश कुमार ने मेरे पिता लालू यादव से कहा कि भाजपा मेरे पार्टी को तोड़ना चाहती है, इसलिए अब हम लोग मिलकर सरकार चलाएंगे। तब हमलोगों ने उनकी बात मान ली थी।
इधर, लोगों को संबांधित करते हुए तेजस्वी यादव ने 17 महीने में जो मैंने कर दिखाया है, उसी से नीतीश जी घबरा गए थे और फिर उन्होंने पलटी मार दी। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग विपक्ष में थे तब नीतीश कुमार ने मेरे पिता लालू यादव से कहा कि भाजपा मेरे पार्टी को तोड़ना चाहती है, इसलिए अब हम लोग मिलकर सरकार चलाएंगे। तब हमलोगों ने उनकी बात मान ली थी। लेकिन, जैसे ही 17 महीने में ही वह पलट गए। हमलोग अपने वादे के अनुसार नौकरी देने लगे। लेकिन, तब तक चाचा जी पलट गए।
तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी अब बुजुर्ग हो चुके हैं। उनके पास कोई विजन नहीं है। हम विजन लेकर आये तो मुख्यमंत्री जी घबरा गए और पलटी मार गए। मुख्यमंत्री जी से अब बिहार नहीं चलने वाला है।
इसके अलावा बिहार में हुए 17 महीने के सभी कार्यों को गिनवाते हुए बोले कि आरक्षण का दायरा हमने बढ़ाया। जातीय जनगणना हमने कराया। जो मेडल लाएगा वो नौकरी पायगा यह स्कीम भी मेरे द्वारा ही लाई गई। यह सब देखकर नीतीश कुमार घबरा गए और पलटी मार गए।