- Advertisement -spot_img
HomeबिहारTejashwi Comments: तेजस्वी के कॉमेंट पर टूट पड़े एनडीए के नेता, सम्राट...

Tejashwi Comments: तेजस्वी के कॉमेंट पर टूट पड़े एनडीए के नेता, सम्राट से लेकर विजय सिन्हा तक, विजय चौधरी से लेकर जीतन राम और उमेश कुशवाहा ने साधा निशाना

- Advertisement -spot_img

Tejashwi Comments: तेजस्वी यादव का सुर्खियों वाला बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि देश का प्रधानमंत्री हिंदू राष्ट्रपति हिंदू सभी राज्य के मुख्यमंत्री हिंदू फिर हिंदू खतरे में है। इस एनडीए के नेता हमलावर हैं।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का ब्यान जब पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और देश के सभी मुख्यमंत्री हिंदू हैं तो फिर हिंदू खतरे में कैसे हैं।

जिस तरीके से भरम फैलाया जा रहा है इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से कर्नाटक और तेलंगाना में मुसलमान को रिजर्वेशन दिए जाने की बात कही गई है। उसी का जो विरोध हो रहा है देश को श्रेष्ठ बनने में मोदी जी लगे हैं और बिहार देश को लूटने में लालू परिवार लगा है।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बयान

सनातन के संतान कभी भयभीत नहीं होते हैं और यह दृष्टि कारण करने वाले लोग सत्ता और केंद्र प्रकरण प्राप्त करने के मानसिकता से भयभीत है इनको लग रहा है आज सभी मां भारती के संतान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के गारंटी पर विश्वास करता है हिंदू और मुस्लिम की बात नहीं हो रही है बात हो रही है। सुचित्रा का सुशासन का यह राजद और कांग्रेस के लोग सुचिता और सुशासन पर क्यों नहीं बोलते देश के प्रधानमंत्री बार-बार कह रहे हैं कि देश से करप्शन हटाना चाहिए।

भ्रष्टाचार बहुत बड़ा महामारी है जो विकास का रास्ते में अरोड़ा बनता है यह लोग कभी जात पर भटकाएंगे कभी धर्म पर भटकाएंगे और इस तरह का विषय रखेंगे नहीं चाहते भी प्रतिक्रिया में लोगों का बोलना पड़ता है सुचित्रा और सुशासन पर बहस करो हर हिम्मत रजत कांग्रेस के लोगों को चुनौती देते हैं कि तुम्हारा शासन जहां-जहां रहा सबका साथ सबका विकास के लोगों के मन में क्यों नहीं रहा दृष्टि कारण की राजनीति नहीं अब संतुष्टीकरण की राजनीति होगी इस पर बात होनी चाहिए।

देश के प्रधानमंत्री अभिनंदन और स्वागत मिथिला की धरती पर है यह मिथिला की धरती मां जानकी की धरती है बहुत ही आशा भरी उम्मीद के साथ जो रामलाल को अयोध्या में लाए हैं भगवान को रामराज का बिहार की ओर प्रस्थान कर गया है और प्रधानमंत्री एक नायक के रूप में रामराज स्थापित करने में और भगवान के लोग आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु है वह हर मां के अंदर बैठने में सफल रहे हैं।

जो भी बनेगा वह प्रधानमंत्री ही बनाएंगे, क्योंकि विपक्ष को वह भी उम्मीद है प्रधानमंत्री चाहिए जंगल राज वाले गुंडाराज वाले तब्दील कर सकते हैं ना कोई शैक्षणिक संस्था बना सकते हैं ना इसे कोई एम्स जैसा हॉस्पिटल बना सकते हैं ना आई एम जो भी बनेगा वह प्रधानमंत्री ही बनाएंगे क्योंकि विपक्ष को वह भी उम्मीद है प्रधानमंत्री चाहिए जंगल राज वाले गुंडाराज वाले तब्दील कर सकते हैं ना कोई शैक्षणिक संस्था बना सकते हैं ना इसे कोई एम्स जैसा हॉस्पिटल बना सकते हैं आज जो कुछ भी बना है वह देश के प्रधानमंत्री ने बनाया है और आगे भी लोगों को भी उम्मीद है उसके लिए भी हम धन्यवाद देते हैं

तेजस्वी की बात को हवा में उड़ाया मंत्री विजय चौधरी ने

मंत्री विजय चौधरी से जब पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि देश का प्रधानमंत्री हिंदू राष्ट्रपति हिंदू सभी राज्य के मुख्यमंत्री हिंदू फिर हिंदू खतरे में है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह से बेबुनियाद बात करना ठीक नहीं है
और इस तरह की बेबुनियाद बात को आप लोगों के माध्यम से प्रचलित करना भी ठीक नहीं है।

जेडीयू नेता उमेश कुशवाहा भी बरसे तेजस्वी पर

तेजस्वी के द्वारा यह कहने की राष्ट्रपति प्रधानमंत्री कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिंदू है तभी यह धर्म के बारे में लोग बोल रहे हैं इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा देख लीजिए यह तो वह लोग बात कर रहे हैं विपक्ष बात कर रही है हम लोग के नेता नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी विकास की बात करते हैं हम लोग दिन रात तरक्की और विकास की बात करते हैं देश की कैसे तरक्की हो इसके लिए हम लोग काम करते हैं और।

वहीं राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उमेश कुशवाहा ने कहा राहुल जी कहां जा रहे हैं जो रायबरेली 1977 याद है उनके इंदिरा गांधी का सपना चकनाचूर हुआ था फिर वह रायबरेली ही जा रहे हैं। उमेश कुशवाहा ने झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में फिर इस बार यही हाल होगा किसी भी जगह में चले जाएं कही से लड़े सेफ जोन उनके लिए कही से नहि हैं तेजस्वी के रोजगार के सवाल पर कहा तेजस्वी जी क्या बात करेंगे। रोजगार का क्या बात करेंगे। सात निश्चय दो में हमारे नेता ने एनडीए की सरकार में घोषणा किया था।

10 लाख रोजगार और 10 लाख नौकरी का हमारे नेता एक-एक दिन में एक-एक लाख से ऊपर बांट रहे दे रहे हैं यह हमारे नेता की दृढ़ इच्छा शक्ति की देन है और तेजस्वी तो बताएं कि अपने माता-पिता के शासनकाल में 15 वर्षों के इतिहास जो है उसके बारे में बताएं और बिना काम के वह क्रेडिट लेना चाहते हैं जनता भ्रम में आने वाली नहीं है जनता जानती है जनता समझती है खेल उनका खत्म है लालटेन बुझ गया है बिजली आई है पूरा चकाचक हो रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बोले- सभी सीटें जिताएंगे पीएम मोदी

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी। जिसमें तेजस्वी ने कहा था कि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और कई राज्य के मुख्यमंत्री हिंदू हैं तो फिर हिंदू खतरे में कैसे हैं।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कोई स्कॉलर थोड़े हैं उनकी बातों को मानें। प्रधानमंत्री के दौरे पर कहा 40 का 40 सीट जितवाने के लिए आ रहे हैं हम लोग पूरे इंडिया में 400 सीट जीतने जा रहे हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here