Tej Pratap Yadav: लालू परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बाद वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है।
Tej Pratap Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ईडी की रेड पर जवाब देते हुए कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह भाजपा और आरएसएस के लोग समझ गए हैं। अब इनका सुपड़ा साफ होने वाला है। इसलिए यह लोग इस तरह का हथकंडा अपना रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि जो जाल इन्होंने फेंका है उसे जाल में यह आरएसएस और भाजपा वाले खुद फंस रहे हैं।
वहीं इंडी गठबंधन के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि इस मामले में जो सीनियर लीडर हैं, वह देख रहे हैं। पूरे भारत में महागठबंधन का झंडा लहराएगा।
तेज प्रताप ने फुलवारी शरीफ गैंगरेप कांड की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस मामले में दो भी दोषी हैं, उन्हें कड़ी सजा मिले। मैं इसकी अपील करता हूं।
Tej Pratap Yadav: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलवे की नौकरियों के बदले जमीन से जुड़े मामले में मंगलवार को अपना पहला आरोप पत्र दायर किया जिसमें बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी सांसद बेटी मीसा भारती का नाम था।
Tej Pratap Yadav: एजेंसी के अनुसार अभियोजन शिकायत (आरोपपत्र) में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के कथित ‘करीबी सहयोगी’ अमित कत्याल, कुछ अन्य व्यक्तियों और कंपनियों के नाम भी शामिल हैं।
आरोप है कि 2004 से 2009 तक भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों में ग्रुप ‘डी’ के पदों पर कई लोगों को नियुक्त किया गया और बदले में इन लोगों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेल मंत्री प्रसाद के परिवार के सदस्यों और एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी को हस्तांतरित कर दी थी। वहीं तेज प्रताप के इस बयान के बाद बीजेपी ने चुटकी ली है।