Tata Group Market cap : टाटा ग्रुप ने एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसे अब तक देश की कोई कंपनी नहीं हासिल कर पायी है. ऐसा करनेवाला टाटा ग्रुप पहली कंपनी बना है. ग्रुप की कंपनियां, जो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हैं, उनका मार्केट कैपिटल 30 लाख करोड़ के पार चला गया है. टाटा ग्रुप के शेयरों में 2024 में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जिससे ग्रुप की लिस्टेट कंपनियों का नेथ वर्थ दो लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ा है. दिसंबर 2023 में टाटा ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 29 लाख करोड़ के आसपास था.
छह फरवरी को देश की सबसे दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस के शेयरों में चार फीसदी की उछाल आयी, जिससे कंपनी का शेयर 4149 तक पहुंच गया. इसी दौरान ग्रुप का मार्केट कैप 30 लाख करोड़ को पार कर गया. मार्केट कैप के मामले में टाटा के बाद देश में रिलायंस का नंबर आता है, जिसकी कंपनियों के शेयरों का मार्केट कैप 21.6 लाख करोड़ है, जबकि अडाणी ग्रुप इस मामले में तीसरे नंबर है, जिसके शेयरों का मार्केट कैप 15.5 लाख करोड़ है.
टाटा ग्रुप की बात करें, तो टीसीएस का मार्केट कैप 15.12 लाख करोड़ है, जबकि कंपनी में टाइटन दूसरे नंबर की कंपनी है, जिसका मार्केट कैप तीन लाख करोड़ से ज्यादा का है. इसके बाद नंबर टाटा मोटर्स का आता है, जिसका मार्केट कैप दो लाख करोड़ से ज्यादा है, जबकि टाटा स्टील का मार्केट कैप 1.79 लाख करोड़ है, जबकि टाटा पावर का मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ है.
दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स और टाइटन ने मजबूत रिजल्ट दिये हैं. इसके बाद से कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. हाल में टाटा ग्रुप की ओर से टाटा टेक्नोलॉजी शेयर लांच किया गया है, जिसका मार्केट कैप 46 हजार करोड़ है.