7 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदाताओं को वोटिंग करने का संदेश
SVEEP Activities: दन्तेवाड़ा में जिले के गांव-गावं में रैलियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को 7 नवंबर अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। इस अभियान में स्कुली छात्र-छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, द्वारा बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई जा रही है।
इसी कड़ी में ग्राम पालनार, घोटपाल-02, बटटीनामा, बचेली गंगो पारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आंवराभाटा, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला झोडि़याबाड़म के छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
इन गांवों के विद्यालय के छात्रों ने जहां नृत्य, संगीत और रंगोली बनाकर मतदान करने की प्रेरित किया तो वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिन और शिक्षकों ने मतदान के लिए रैली या मानव श्रृंखला बनाकर स्वयं मतदान करने तथा औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
इसके अलावा मतदान कार्मिकों ने भी घर-घर जाकर महिला मतदाताओं को मतदान करने के लिए ग्रामीण बोल चाल की भाषा में ‘‘नेवता‘‘ भी दिया ताकि शत-प्रतिशत मतदान हर जगह सुनिश्चित किया जा सकें।
- भुवनेश्वर ठाकुर