Suresh Gopi: राज्य मंत्री की जिम्मेदारी पाए बीजेपी के केरल से सांसद सुरेश गोपी ने फिल्मों में काम करने की बात कही। फिलहाल, पार्टी की तरफ से इसे लेकर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। गोपी ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में थ्रिसूर सीट से जीत हासिल की है।
“गोपी ने फिल्मों में काम करने की बात कही है। फिलहाल, पार्टी की तरफ से इसे लेकर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। गोपी ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में थ्रिसूर सीट से जीत हासिल की है
केरल में भारतीय जनता पार्टी का खाता खोलने वाले सुरेश गोपी को राज्य मंत्री बनाया गया है। हालांकि, अब उन्होंने संकेत दिए हैं कि वह मंत्री पद नहीं चाहते हैं। साथ ही उन्होंने फिल्मों में काम करने की बात कही है। फिलहाल, पार्टी की तरफ से इसे लेकर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गोपी ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में थ्रिसूर सीट से जीत हासिल की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोपी का कहना है, ‘मैं सांसद के तौर पर काम करना चाहता हूं। मेरा मत था कि मुझे यह (कैबिनेट में जगह) नहीं चाहिए। मैंने (पार्टी से) कहा भी था कि मुझे इसमें (कैबिनेट बर्थ) में दिलचस्पी नहीं है। मुझे लगता है कि मुझे जल्द ही इससे मुक्त कर दिया जाएगा।’
खास बात है कि चुनाव के दौरान चुनावी नारा ही ‘मोदी की गारंटी, थ्रिसूर से एक केंद्रीय मंत्री’ था।