Sitamarhi Murder: बिहार के सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र के एनएच-22 स्थित पांच माइल के समीप शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने दुकान में धान व्यवसायी व उनकी सोई हुई पत्नी को गोली मार दी। इसमें धान व्यवसायी श्रीचंद साह (55) की पत्नी गायत्री देवी (50) की मौत हो गई। उनको सिर में गोली सिर लगी थी।
धान व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी हालत में सड़क से गुजर रही पुलिस की गश्ती गाड़ी को व्यवसायी ने घटना से अवगत कराया। वहीं पुलिस ने जख्मी व्यवसायी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
Sitamarhi Murder: लोगों ने सड़क पर की आगजनी सूचना पर बथनाहा थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। व्यवसायी की पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही लोगों का आक्रोश भड़क उठा।
आक्रोशित लोगों ने नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित शिवमंदिर के समीप पर सड़क पर आगजनी कर आवागमन बाधित कर हंगामा किया।
लोग पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे। बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
Sitamarhi Murder: पांच माइल स्थित निजी स्कूल के समीप बनी दुकान में धान व्यवसायी और उनकी पत्नी सो रहे थे। देर रात बाइक सवार बदमाश सामान लेने के बहाने दुकान खुलवा फायरिंग कर दी।दरवाजा व्यवसायी ने ही खोला था। इसमें धान व्यवसायी को चार गोली और उनकी पत्नी को एक गोली सिर में लगी।
वहीं इस मामले पर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात करीब 12 से एक बजे के बीच में बदमाशों ने व्यवसायी और उनकी पत्नी को गोली मार दिया। इसमें व्यवसायी की पत्नी की मौत हो गयी है।
Sitamarhi Murder: वहीं जख्मी हालत में व्यवसायी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्रथमदृष्ट्या जांच में आपसी विवाद में हत्या करने की नीयत से गोली मारे जाने की बात प्रतीत हो रहा है। जख्मी व्यवसायी बयान आने के बाद घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।