Sitamarhi Fire Accident: बिहार के सीतामढ़ी में सोमवार पुआल की टोकरी में सो रहा मासूम हीटर से लगी आग से जिंदा जल गया।
Sitamarhi Fire Accident: सीतामढ़ी के पुरनदाहा रजवारा पश्चिमी पंचायत के मयूरवा गांव में सोमवार सुबह पुआल की टोकरी में सो रहा एक माह का मासूम जिंदा जल गया।
सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना इलाके में एक छोटी सी गलती ने मासूम को मौत की नींद सुला दिया। मयूरवा गांव में सोमवार सुबह पुआल की टोकरी में सो रहा एक माह का मासूम जिंदा जल गया।
घटना में बच्चे के साथ-साथ घर में रखे सभी सामान भी जलकर राख हो गए। मासूम मयूरवा वार्ड 12 निवासी राधेश्याम साह का पुत्र था। ग्रामीणों का कहना है कि परिजनों की लापरवाही से इतनी बड़ी घटना हुई है।
Sitamarhi Fire Accident: जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह मासूम को उसकी मां पुआल भरे टोकरी में सुलाकर बगल में बिजली से संचालित हीटर जलाकर खाना खाने लगी।
इसी दौरान हीटर की गर्मी से पुआल में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घटना में एक माह के मासूम की झुलस कर मौत हो गयी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, टोकरी में लगी आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया।
Sitamarhi Fire Accident: सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि ठंड के चलते बच्चे की मां ने हीटर चलाया था। और पुआल की टोकरी में सो रहा बच्चा आग लगने से जिंदा चल गया।
इस घटना के बाद से पूरा गांव में मातम पसरा है। वहीं बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।