Sita Soren Expelled: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। झामुमो ने साती सोरेन के साथ ही विधायक लोबिन हेम्ब्रम को भी 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया।
एक विज्ञप्ति जारी कर झामुमो ने कहा कि सीता सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया गया।
गौर करें तो तीन बार की विधायक सीता सोरेन साल 2009 में अपने पति दुर्गा सोरेन के निधन के बाद से झामुमो के अलगाव और उपेक्षा का हवाला देते हुए 20 मार्च को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थीं।
भाजपा ने उन्हें मौजूदा सांसद सुनील सोरेन की जगह दुमका लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। सुनील सोरेन ने 2019 के चुनाव में झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन को 47,590 मतों के अंतर से हराया था।