-
जय-वीरू और गब्बर के किरदार गिना रहे
-
सीएम और पूर्व सीएम के बीच पलटवार
-
शिवराज ने कमलनाथ को सेठ कहा
-
बोले- दिग्विजय और कमलनाथ दिल्ली तलब
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजनीति में फिल्म शोले के किरदारों की इंट्री हो गयी है. शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की और कहा कि दिग्विजय और कमलनाथ की जोड़ी जय और वीरू की है, जो आपस में लड़ रहे हैं. इस वजह से दोनों को दिल्ली बुलाया गया है. इसके बाद कमलनाथ की ओर से पलटवार किया गया.
चुनावी माहौल में नेताओं के बीच जुबानी जंग आम बात है, लेकिन फिल्म के किरदारों के जरिये एक- दूसरे पर निशाना साधें, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को दिल्ली तलब किये जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये जय और वीरू की जोड़ी है, जिसको दिल्ली बुलाया गया है. वो कहते हैं कि भाजपा भ्रम फैला रही है. आखिर दिल्ली क्यों बुला रही है.
जय और वीरू आपस में झगड़ रहे हैं. ये लड़ रहे हैं, लूट के माल के लिए. जय और वीरू लूटते थे. इनका झगड़ा वही है. पहले 2003 तक मिस्टर बंटाधार (दिग्विजय सिंह) ने पूरे प्रदेश को लूटा और तबाह कर दिया. सवा साल कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को लूट का अड्डा बना दिया था. अब आगे कौन लूटे और कैसे लूट. उसमें हिस्सेदारी कितनी हो, झगड़ा केवल इस बात का है. अब दिल्ली भी पता नहीं किन मुद्दों पर बात कर रही है, लेकिन असली वजह तो यही है, क्या दिल्ली भी इसमें शामिल है.
इसके बाद बारी कमलनाथ की थी. उन्होंने कहा कि शिवराज जी, जय और वीरू ने ही अत्याचारी गब्बर सिंह का हिसाब किया था. मध्य प्रदेश 18 साल के अत्याचार से त्रस्त है. अत्याचार के अंत का समय आ गया है. बाकी आप समझदार हैं.
कमलनाथ ने पलटवार किया, तो शिवराज सिंह चौहान ने फिर सवाल उठाया और कहा कि उनका मध्य प्रदेश से लगाव नहीं है. वो मध्य प्रदेश को बदनाम कर रहे हैं. चौपट प्रदेश कहना मध्य प्रदेश का अपमान है. मध्य प्रदेश की जनता का अपमान है. अगर शिवराज से राजनीतिक बैर है, तो आप मेरा अपमान करो. मुझे गालियां दो, मध्य प्रदेश का अपमान क्यों कर रहे हो. मेरे प्रदेश को चौपट कहनेवालों, इस प्रदेश को चौपट करने की कोशिश तुम करते थे.
शिवराज सिंह ने कहा कि ये वो धरा है, जहां सब-कुछ है. यहां के लोग अच्छे हैं. इनको चौपट कहते हो, ये इससे पहले देश बदनाम कहा था. अब मध्य प्रदेश को कह रहे. देश और प्रदेश का अपमान जनता बर्दास्त नहीं करेगी.