- Advertisement -spot_img
Homeग्लोबल न्यूजShare Market: अमेरिकी मंदी की आशंका से भारत सहित दुनियाभर के बाजारों...

Share Market: अमेरिकी मंदी की आशंका से भारत सहित दुनियाभर के बाजारों का बुरा हाल, सेंसेक्स 2222 और निफ्टी 662 अंक गिरा

- Advertisement -spot_img

Share Market: अमेरिकी मंदी की आशंका से भारत सहित दुनियाभर के बाजारों का बुरा हाल देखने को मिला।

अमेरिका में मंदी की आशंका के बीच सोमवार को भारत समेत पूरी दुनिया के बाजारों में गिरावट दिखी। भारत का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 2,222.55 (-2.74%) अंकों की गिरावट के साथ 78,759.40 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 2.68% की गिरावट के साथ 24,055.60 पर बंद हुआ।

Share Market Crash: अमेरिका में मंदी की आशंका और बांग्लादेश में तख्तापलट की खबर पूरी दुनिया के शेयर बाजार को ले डूबी। क्या यूरोपीय, क्या एशियाई और क्या भारतीय हर जगह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स गोते लगाते नजर आए।

इस दौरान प्रमुख घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 2,222.55 (-2.74%) अंकों की गिरावट के साथ 78,759.40 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 2.68% की गिरावट के साथ 24,055.60 पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया भी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे की गिरावट के साथ अपने सर्वकालिक निचले स्तर 82.88 रुपये के पर बंद हुआ।

भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र ब्लैक मंडे (Black Monday) साबित हुआ है. जापानी स्टॉक एक्सचेंज निक्केई 225 में 13 फीसदी या 4750 अंकों की गिरावट और अमेरिकी शेयर बाजार में मंदी की आशंका के चलते पिछले कारोबारी सत्र में जोरदार गिरावट के चलते भारतीय बाजारों में कोहराम मच गया.

भारती बीएसई सेंसेक्स दिन के कारोबार के दौरान 2700 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 825 अंकों तक नीचे जा लुढ़का. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स भी बाजार में आए इस तूफान का सामना नहीं कर सके और दोनों ही सेक्टर के स्टॉक्स भरभरा कर गिर गए.

शेयर बाजार में इस गिरावट के चलते निवेशकों को एक ही सत्र में 15.50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 2222 अंकों की गिरावट के साथ 78,759 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 662 अंकों लुढ़ककर 24,055 अंकों पर क्लोज हुआ है.

बाजार में आई इस गिरावट के चलते भारत फोर्ज 6.18 फीसदी, मदरसन 9.18 फीसदी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 8.34 फीसदी, टाटा मोटर्स 7.31 फीसदी, एमफैसिस 4.43 फीसदी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 4.19 फीसदी, हिंदुस्तान कॉपर 6.71 फीसदी, नॉल्को 6.62 फीसदी सेल 6.57 फीसदी, ओएनजीसी 6.01 फीसदी, जीएमआर एयरपोर्ट 5.61 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ है.

इस बड़ी गिरावट के बावजूद जिन शेयरों में तेजी रही उनमें डॉ लालपैथ लैब 2.05 फीसदी मैरिको 1.47 फीसदी, डाबर इंडिया 1.03 फीसदी, एचयूएल 0.87 फीसदी, नेस्ले 0.63 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 0.49 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.48 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है.

भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 441.83 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 457.16 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. आज के सत्र में निवेशकों के 15.33 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.

शेयर बाजार में आई सुनामी के चलते सभी सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट रही. पीएसयू स्टॉक्स जिसमें हाल के दिनों में बड़ी तेजी रही थी उसकी सबसे ज्यादा पिटाई हुई है. आईटी-ऑटो और एनर्जी बैंकिंग, मेटल्स, फार्मा, एफएमसीजी शेयरों में बड़ी बिकवाली देखने को मिली है.

मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स पर सबसे ज्यादा गिरावट की मार पड़ी है. जिन 4189 शेयरों में ट्रेडिंग हुई उसमें 3414 शेयरों में गिरावट रही, जबकि केवल 664 शेयर तेजी के साथ बंद हुए.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here