Shahanwaz on Tejashwi: भाजपा प्रवक्ता पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे।
शाहनवाज हुसैन ने कहाकि तेजस्वी यादव आजकल हर बात पर माय और बाप बहुत बोलते हैं। अब भाजपा को और मंहगाई को माय बाप बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री काफी उम्रदराज हैं लालू जी भी उम्रदराज हैं, लगता है कि वह मोदी जी का अपमान करते करते वह लालू जी का अपमान करने लगते हैं।
भाजपा प्रवक्ता पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे। तेजस्वी यादव के द्वारा प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आजकल हर बात पर माय और बाप बहुत बोलते हैं। अब भाजपा को और मंहगाई को माय बाप बोल रहे हैं।
बीजेपी नेता ने कहाकि तेजस्वी पहले कहते थे माय-बाप की सरकार है तो इस तरह की भाषा वह बोलते हैं क्योंकि तेजस्वी यादव बहुत मेहनत किये, कमर में चोट भी लग गई, लेकिन सीट आ रही है जीरो। तो जब जीरो सीट आ रही है इसलिए अभी से ऐसा बयानबाजी कर रहे हैं।
लालू जी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तब तो कुछ ही नहीं बोल रहे हैं और तेजस्वी यादव भूल जाते हैं कि जिस पार्टी के वह कार्यकर्त्ता हैं, तेजस्वी यादव आजकल हर बात पर माय और बाप बहुत बोलते हैं। अब भाजपा को और मंहगाई को माय बाप बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री काफी उम्र दराज हैं लालू जी भी उम्रदराज हैं लगता है कि वह मोदी जी का अपमान करते करते वह लालू जी का अपमान करने लगते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह से सूरज का उगना तय है उसी तरह नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना भी तय है। इसमें शक की कोई गुंजाईश नहीं है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि संविधान पर सर रखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर झुकाकर शपथ लिया था प्रधानमंत्री का।
उन्होंने कहा कि संविधान न खतरे में था न है न रहेगा। संविधान में संशोधन तो ज्यादा कांग्रेस ने किया था, हमलोग तो बाबा भीम राव आंबेडकर के बताये हुए रास्ते पर चलते हैं, बाबा साहेब के अनुयायी हैं।संविधान है और रहेगा।
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी हुई है, क्योंकि उनके पीए के नौकर के घर से 30 करोड़ निकला था। जब नौकर इतना अमीर है तो मालिक का हाल क्या होगा। पूरे तथ्य के साथ गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारी हुई है झारखण्ड में और बिहार के कुछ नेता बड़े डर रहे हैं। ये क्या बात है। जो भ्रष्टाचार करेगा वह जेल जाएगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।