Shah Vs Baghel: चुनावी वॉर चल रहे हैं। हर किसी के नहले पर दहला गिर रहा है। यूनियन मिनिस्टर अमित शाह के बयान पर CM भूपेश बघेल ने तंज़ कसते हुए कहाकि ‘उनके बेटे में कौनसी योग्यता है, जो BCCI सचिव बैठे हैं।’
#WATCH रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा," …उनके(अमित शाह) बेटे में कौन सी योग्यता है जिसे उन्होंने BCCI सचिव बना कर रखा है… आप(अमित शाह) अपने बेटे के बारे में बताइए कि उसमें कौन सी योग्याता है?" pic.twitter.com/jbVjNhN9W1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2023
भूपेश बघेल ने ये तंज़ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘सोनिया गांधी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती है और सीएम गहलोत अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं’ वाले बयान पर कहा है। भूपेश बघेल ने कहा कि वो अपने बेटे के लिए सोच रहे हैं।
Shah Vs Baghel: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजस्थान में चुनावी सभा और रोड शो के लिए रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘सोनिया गांधी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती है और सीएम गहलोत अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं’ वाले बयान पर ने कहा कि वो अपने बेटे के लिए सोच रहे हैं। उनके बेटे में कौन सी योग्यता है, जिसे उन्होंने बीसीसीआई सचिव बनाकर रखा है। दूसरों के बेटे के बारे में क्यों बोलते हैं, अपने बेटे के बारे में बताओ कि उसमें कौन सी योग्यता है।
Shah Vs Baghel: पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने अधिक सीट लाने के दावे पर मुख्यमंत्री भूपेश ने तंज कसा है। उन्होंने कहाकि जब उनकी लोकप्रियता चरम पर थी, तब उन्होंने 52 से 55 सीट के ऊपर नहीं पहुंचे, तो फिर अब कहां से ला पाएंगे। सीएम ने कहा कि रमन सिंह अपने कार्यकर्ताओं का ढांढ़स बंधाए रखने के लिए कह रहे हैं। ऐसा 3 दिसंबर तक कहते रहेंगे।
सीएम भूपेश बघेल ने डॉ. रमन सिंह के डीए बढ़ाए जाने के लिए पत्र लिखे जाने पर कहाकि वे आज डीए बढ़ाने के लिए पत्र लिख रहे हैं। रेलवे के लिए पत्र क्यों नहीं लिखते हैं। इतनी ट्रेनें रद हो रही हैं, समय पर नहीं चल रही हैं। उन्होंने कहाकि रेलवे में नौकरी के लिए भी उन्हें पत्र लिखना चाहिए।