- Advertisement -spot_img
Homeउत्तर प्रदेशShafiqur Rahman Barq: सबसे बुजुर्ग साँसद और सपा नेता शफीकुर्रहमान बर्क ने...

Shafiqur Rahman Barq: सबसे बुजुर्ग साँसद और सपा नेता शफीकुर्रहमान बर्क ने 95 की उम्र में ली अंतिम साँस

- Advertisement -spot_img

Shafiqur Rahman Barq: यूपी के संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुरादाबाद के अस्पताल में अंतिम साँस ली। बर्क काफी समय से बीमार चल रहे थे। इससे पहले उनकी बाइपास सर्जरी हुई थी।

सबसे अधिक आयु वाले सांसद के रूप में प्रधानमंत्री ने भी दी थी बधाई। तो कौन बनेगा करोड़पति में भी इनकी आयु को लेकर पूछा गया था सवाल। किसी एक राजनीतिक पार्टी से नहीं बंधे रहे डा. बर्क। सपा के साथ रहे, बसपा से भी रहे सांसद। सपा सांसद को अखिलेश यादव ने हाल ही में अपनी पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी घाेषित किया था।

करीब 57 साल पहले सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत की थी। जहां चौधरी चरण सिंह के संपर्क में आने के बाद राजनीति के क्षेत्र में अपना पहना कदम रखा और आगे बढ़े। क्योंकि संभल मुस्लिम गढ़ रहा है और इसी के चलते उन्होंने मुस्लिम नेता के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई।

उसी समय मुलायम सिंह यादव भी चौधरी चरण सिंह के संपर्क में रहे थे और उसके साथ ही जनेश्वर मिश्रा, मोहन सिंह, आजम खां समेत कई अन्य संस्थापक सदस्य के रूप में शामिल रहें। मगर संभल सांसद डा. बर्क राजनैतिक दलों से ऊपर थे।

उन्हें किसी भी राजनीतिक पार्टी की सीमा से नहीं बांधा जा सकता था और इस कारण उन्होंने मौका मिलने पर सपा और बसपा से अलग अलग चुनाव भी लड़ा। इनका एजेंडा मुख्य रूप से मुस्लिम राजनीति के उपर है। यह वहीं सांसद हैं जिन्होंने लोकसभा में वंदे मातरम का विरोध किया।

संभल लोकसभा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क की आयु इस समय 95 वर्ष है और ऐसे में वह संसद में सबसे अधिक उम्र वाले सांसद है और इस कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी थी। सांसद डा. बर्क की अपनी एक अलग पहचान है।

इतना ही नहीं उनकी आयु के बारे में टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में कार्यक्रम के दौरान हाट सीट पर बैठे अमिताभ बच्चन ने भी प्रतिभागी से सवाल पूछा था कि सबसे अधिक आयु वाले सांसद कौन हैं।

वैसे डा. शफीकुर्रहमान बर्क संभल से ही नहीं बल्कि मुरादाबाद लोकसभा से भी सांसद रह चुके हैं और इस कारण उनके बारे में संभल ही नहीं बल्कि मुरादाबाद में भी सभी लोग उनके नाम से उन्हें बाखूबी पहचानते हैं।

सांसद डा. बर्क ने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करीब 57 वर्ष पहले की थी। जहां वह चौधरी चरण सिंह के संपर्क में आने के बाद उनसे काफी प्रभावित हुए थे और राजनीति में अपना कदम रखा, जिस कारण मुस्लिमों का गढ़ कहे जाने वाले संभल में उनकी एक अलग नेता के रूप में पहचान बनी।

इतना ही नहीं वह बेबाक नेता के रूप में भी काफी प्रसिद्ध हैं और इसी का उदाहरण है कि उन्होंने संसद में चल रहे सत्र के दौरान वंदेमातरम का विरोध किया था। इस पर वह काफी समय तक मीडिया की सुर्खियों में शामिल रहे।

इजराईल और फिलिस्तीन के बीच हुए युद्ध के दौरान उन्होंने फिलिस्तीन का समर्थन किया था। इतना ही नहीं सांसद डा. बर्क अपने घर पर बैठकर प्रतिदिन स्थानीय लोगों से मिलते हैं और उन्हें यदि कोई समस्या या शिकायत होती है तो वह उसका निस्तारण कराने का भी प्रयास करते हैं, जिसके लिए वह किसी भी अधिकारी से फोन पर बात करने से भी नहीं चूकते हैं।

वैसे संभल सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क 1967 में संभल विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे और दो बार के विधायक महमूद हसन खां को बराबर की टक्कर दी थी, लेकिन इस दौरान जीत जनसंघ प्रत्याशी महेश कुमार को मिली थी।

बाद में 1969 में फिर से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में उतरे, लेकिन इस बार भी उन्हें शिकस्त और महमूद हसन खां को जीत मिली। जबकि 1974 के विधानसभा चुनाव में डा. बर्क की मेहनत रंग लायी और वह संभल से विधायक बने। इसके बाद लगातार दूसरी बार भी डा. बर्क को विजय मिली।

वर्ष 1995 में डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया तो पार्टी ने उन पर विश्वास जताया और 1996 में मुरादाबाद लोकसभा से प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा। जहां पहली बार में ही उन्होंने जीत हासिल की। यहां से लगातार दे बार जीत के बाद उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा।

ऐसे में 2009 में संभल लोकसभा से प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे, लेकिन इस बार वह सपा से नहीं बल्कि बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में थे और उन्होंने संभल सीट पर जीत भी हासिल की। जबकि वर्तमान में वह समाजवादी पार्टी से संभल लोकसभा सांसद हैं। वैसे तो राजनीति में सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क की अपनी अलग साफ सुथरी छवि है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here