नगर निगम ने कब्जे में लेकर लगाई सील
Samudayik Bhawan: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की पत्नी ने सामुदायिक भवन खाली किया।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में शाताब्दी नगर तेलीबांधा स्थित सामुदायिक भवन को नगर निगम ने अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया है। राजश्री सद्भावना समिति ने यह भवन खाली कर दिया।
समिति को नगर निगम के जोन- 10 ने 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। समिति के पदाधिकारियों ने रविवार को अपना सामान निकाल कर भवन खाली कर दिया।
सामुदायिक भवन को लेकर शहर में पिछले तीन-चार दिनों से काफी बवाल मचा हुआ है। वजह यह है कि जिस राजश्री सद्भावना समिति ने भवन पर कब्जा कर रखा है, उसकी अध्यक्ष शकुन डहारिया पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की पत्नी हैं।
कांग्रेस शासनकाल में समिति ने इस भवन पर कब्जा जमा लिया था। कब्जा करने के बाद भवन में शासकीय मद से लाखों रुपए के काम करवाए गए और उसके बाद नगर निगम से भवन हस्तांतरण करवाया। हालांकि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी। और सिर्फ एमआईसी में इसका प्रस्ताव पास हुआ था। समिति ने इससे पहले ही भवन पर कब्जा कर लिया था।