Samrat Chaudhary Dy CM: पटना स्थित नए बंगले में शिफ्ट होते ही सम्राट चौधरी बोले- दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनना है भाई, माफ करो।
Samrat Chaudhary Dy CM: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पटना स्थित अपने नए सरकारी आवास में शिफ्ट होते ही एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनना चाहते हैं। सम्राट के इस बयान से सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
शनिवार को सम्राट चौधरी राजधानी पटना के 5, देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगले में शिफ्ट हुए, जो पहले तेजस्वी यादव के पास था। नए आवास में प्रवेश करने के बाद जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे दोबारा उपमुख्यमंत्री बनेंगे, तो उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, “माफ कर दो भाई, दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनना है।” इस बयान ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है।
बंगले को लेकर उठे सवाल
पत्रकारों ने सम्राट चौधरी से पूछा कि जो भी इस बंगले में आता है, उसका करियर खत्म हो जाता है। क्या वह फिर से डिप्टी सीएम बन पाएंगे? इस सवाल पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “नहीं बनना है भाई दोबारा डिप्टी सीएम… माफ करिए।” इस टिप्पणी के बाद उनकी बातों की चर्चा राजनीतिक गलियारों में तेजी से फैल गई है।
सम्राट चौधरी का बयान
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि उनके पिता ने उन्हें एक घर दिया है, जो छोटा है, लेकिन वहां उनके माता-पिता रहते हैं। इसलिए वह वहीं रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस सरकारी बंगले का उपयोग वह सिर्फ सरकारी कामकाज और जनता से मिलने के लिए करेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी के बाद इस साल सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया गया था। इससे पहले वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बिहार इकाई के अध्यक्ष थे। डिप्टी सीएम बनने के कुछ महीने बाद उनकी जगह दिलीप जायसवाल को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।
तेजस्वी यादव पर आरोप
कुछ दिनों पहले तेजस्वी यादव ने इस सरकारी आवास को खाली किया था। सम्राट चौधरी के निजी सचिव और बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया था कि तेजस्वी यादव ने बंगला खाली करते समय वहां से गमले, फर्नीचर, एसी और यहां तक कि टोंटी भी उखाड़कर ले गए। इस मुद्दे पर बिहार की राजनीति में भी हलचल मच गई थी। हालांकि, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।