- Advertisement -spot_img
Homeउत्तर प्रदेशSaharanpur Clash: यूपी के सहारनपुर में दूल्हे को देखने छज्जे पर खड़ी...

Saharanpur Clash: यूपी के सहारनपुर में दूल्हे को देखने छज्जे पर खड़ी थीं युवतियां, फोटो खींचने पर हुआ खूनखराबा

- Advertisement -spot_img

Saharanpur Clash: यूपी के सहारनपुर में दूल्हे को देखने छज्जे पर खड़ी थीं युवतियों को फोटो फींचने पर खूनखराबा हो गया।

गांव शाहपुर में बारातियों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई। नौ लोग घायल हो गए। 15 के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

युवतियों के फोटो खींचने को लेकर बरातियों और ग्रामीणों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से 8 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामले में दोनों पक्षों की ओर से 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

लखनौती क्षेत्र के गांव बेगी नाजर निवासी नूर आलम के पुत्र की बरात क्षेत्र के ही गांव शाहपुर निवासी आलिम के यहां गई थी। जैसे ही बारात गांव में पहुंची तो कुछ युवतियां मकानों की छतों और दीवारों से दूल्हे को देखने लगीं।

इसी दौरान जेसीबी पर आए कुछ बारातियों ने युवतियों के फोटो खींचना शुरू कर दिए। इस पर ग्रामीणों ने ऐतराज जताया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। गणमान्य लोगों ने मामले को शांत कराया।

मारपीट में घायल महफूज पुत्र सीधा, इसाक पुत्र नूर, बासा पुत्र राशीद, कमरुद्दीन पुत्र मंगता, सीना पत्नी मंगता, लियाकत पुत्र राशिद, आबिद व आसिफ पुत्रगण गफ्फार, इरफान पुत्र बासा को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां से आसिफ को छोड़कर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

एक पक्ष के लियाकत पुत्र नूर हसन और दूसरे पक्ष के लियाकत पुत्र राशिद द्वारा एक दूसरे को आरोपित करते हुए कोतवाली में 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि चार लोगों का शांति भंग में चालान किया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here