RSS Meet: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को लगी चोट के बीच और आगामी विधानसभा चुनावों के बीच आरएसएस रांची में बैठक कर रहा है। कुछ ही महीनों में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में रांची में आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो रही है।
बैठक में संघ के राज्य नेतृत्व में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं, बल्कि आरएसएस अपने सदस्यों को बीजेपी को सौंप सकता है।
खबर है कि RSS की इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी महासचिव बीएल संतोष के भी शामिल हो सकते हैं। आरएसएस की रांची में होने वाली बैठक में RSS चीफ मोहन भागवत भी शामिल होंगे।
सूत्रों ने बताया कि आरएसएस की इस बैठक में देशभर के 46 प्रांतों के सभी प्रांत प्रचारक (क्षेत्रीय प्रमुख), सह प्रांत प्रचारक (सह क्षेत्रीय प्रमुख) और क्षेत्र प्रचारक (क्षेत्रीय प्रमुख) शामिल होंगे। बैठक में संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और प्रमुख मोहन भागवत समेत सभी शीर्ष नेता भी मौजूद रहेंगे।
आरएसएस के सूत्रों ने बताया कि यह वार्षिक बैठक आम तौर पर क्षेत्रीय स्तर पर किए गए काम का जायजा लेने और अगले साल के लिए रोडमैप बनाने के लिए आयोजित की जाती है। हालांकि, बैठक में समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा की जाती है।
इसके साथ ही प्रांत स्तर पर बदलाव हो सकते हैं और कुछ कार्यकर्ता संगठनात्मक काम के लिए बीजेपी में जा सकते हैं। बैठक के दौरान इन बातों पर चर्चा की जाएगी और फिर कोई फैसला लिया जाएगा।
आरएसएस नियमित रूप से अपने स्वयंसेवकों (नेताओं और कार्यकर्ताओं) को संगठनात्मक कार्यों के लिए भारतीय जनता पार्टी में भेजती है। ये स्वयंसेवक या तो पार्टी और संगठन के बीच कड़ी के रूप में काम करते हैं या किसी विशेष क्षेत्र में चुनाव और दिन-प्रतिदिन की पार्टी के कामकाज के प्रबंधन में पूरी तरह से शामिल होते हैं।
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भाजपा बिना बहुमत के सत्ता में लौटी है और गठबंधन में सरकार चला रही है। इस साल उसे महाराष्ट्र , हरियाणा और झारखंड में भी चुनाव का सामना करना है, जहां इंडिया ब्लॉक से उसे कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों में, भारत ब्लॉक ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में एनडीए से अधिक सीटें जीती हैं।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा परंपरागत रूप से तब संगठनात्मक कार्यों के लिए आरएसएस पर निर्भर रहती है, जब उसकी स्थिति खराब होती है।आरएसएस के प्रचार प्रभारी सुनील आंबेकर ने कहा कि बैठक में हाल ही में संपन्न हुए संघ प्रशिक्षण कार्यक्रमों और इसकी विभिन्न शाखाओं से जुड़े विभिन्न कार्यों पर चर्चा की जाएगी।