RJD-JDU-CONG: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सीट बंटवारे का आरजेडी-जेडीयू का फॉर्मूला कांग्रेस को नामंज़ूर है। कांग्रेस ने अपनी माँग रखी है।
RJD-JDU-CONG: बिहार की 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर पहली बैठक राजद और कांग्रेस के बीच दिल्ली में हुई। रविवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय एलायंस कमेटी के संयोजक मुकुल वासनिक के आवास पर दोनों दलों के नेताओं ने इस मसले पर चर्चा की।
RJD-JDU-CONG: बैठक को दोनों दलों के नेताओं ने ऑल इज वेल की बात कही। लेकिन अभी भी सीटों पर माथापच्ची जारी है। बैठक में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, मोहन प्रकाश, सलमान खुर्शीद और बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हुए।
वहीं, राजद की ओर से सांसद प्रो. मनोज झा मौजूद रहे। जबकि, पटना से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
सूत्रों के अनुसार बैठक में कांग्रेस ने बिहार की नौ लोकसभा सीटों को लेकर अपना दावा पेश किया। हालांकि, कांग्रेस इस पर आगे भी विचार विमर्श को तैयार है।
RJD-JDU-CONG: सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस को अधिकतम चार-पांच सीट मिलने की संभावना है। वहीं, कांग्रेस की ओर से राज्यसभा की एक सीट की भी मांग की गयी। सूत्रों की मानें तो बैठक में वामदलों को दो सीट देने को लेकर विमर्श हुआ।
बता दें इससे पहले सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू और लालू प्रसाद यादव की आरजेडी ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला दिल्ली भेजा था।
सूत्रों के मुताबिक इस फॉर्मूले में जेडीयू और आरजेडी को 17-17 सीटें देने की बात कही गई थी। वहीं अन्य 6 में से 5 सीटों पर कांग्रेस तो एक पर सीपीआई माले को चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव है।
गठबंधन में शामिल सीपीआई और सीपीएम को एक भी सीट नहीं दी गई है। जिस पर कांग्रेस ने असहमति जता दी है।
बैठक के बाद अखिलेश प्रसाद सिंह ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में बताया कि दोनों दलों के नेताओं के बीच बहुत अच्छे वातावरण में बातचीत हुई। सीट बंटवारे को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। सीटों की संख्या का निर्धारण अभी नहीं हुआ है।
RJD-JDU-CONG: इस बीच लालू प्रसाद की इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं से अनौपचारिक बातचीत आगे भी जारी रहेगी। एक-दो दिनों में वे फिर चर्चा करेंगे। अंतिम रूप से सीटों का बंटवारा मकर संक्रांति तक करने की तैयारी है।
वहीं, राजद सूत्रों ने बताया कि बैठक में लालू प्रसाद ने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी। उन्होंने राज्य में जदयू और राजद के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने की बात कही।
राजद की जदयू के साथ बैठक के बाद सीट बंटवारा पूरा होगा। जबकि, कांग्रेस और वाम दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर वार्ता का क्रम जारी रखने पर सहमति बनी।
बैठक के दौरान लालू यादव और तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेताओं से बातचीत की। राजद की जदयू के साथ बैठक के बाद सीटों की वास्तविक संख्या सामने आएगी।
RJD-JDU-CONG: आपको बता दें अभी तक इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है। अब तक हुईं गठबंधन की चार बैठकों में न संयोजक और न ही सीट शेयरिंग का मुद्दा हुआ है। जबकि नीतीश कुमार समेत कई दल के नेता जल्द सीट बंटवारे की बात कहते हैं।
28 विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की दिल्ली बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल और प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम कैंडिडेट के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम बढ़ाया था।