- Advertisement -spot_img
HomeबिहारRekha_nitish_Priyanka: नीतीश की माफी पर भिड़ीं रेखा शर्मा और प्रियंका चतुर्वेदी

Rekha_nitish_Priyanka: नीतीश की माफी पर भिड़ीं रेखा शर्मा और प्रियंका चतुर्वेदी

- Advertisement -spot_img

Rekha_Nitish_Priyanka: दिल्ली. बिहार विधानसभा और विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सेक्स ज्ञान को लेकर हंगामा मचा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर चर्चा करते हुए ये ज्ञान दिया, जिसके बाद आरोप- प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. वहीं, नीतीश कुमार के माफी मांगने को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के अध्यक्ष रेखा शर्मा और शिवसेना (UTB) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी आमने-सामने आ गयी हैं.

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने नीतीश कुमार ने माफी की मांग की और महिला अधिकारों को लेकर बयान को असंवेदनशील बताया. उन्होंने इससे संबंधित पोस्ट में रेखा शर्मा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रियंका चतुर्वेदी, आम आदमी पार्टी नेता आतिशी और बरखा दत्त को टैग किया. साथ ही इंडिया गठबंधन के नेताओं से नीतीश कुमार के बयान की निंदा करने और माफी मांगने का आग्रह किया.

साथ ही रेखा शर्मा ने कहा कि महिला हितों की चैंपियन प्रियंका चतुर्वेदी, प्रियंका गांधी, आतिशी और बरखा दत्त नीतीश कुमार के बयान की निंदा करें और उनसे माफी मांगने को कहें. सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को महिला आयोग की अध्यक्ष की ये बात पसंद नहीं आई. उन्होंने लिखा कि राजनीति से प्रेरित मैडम मैं महिलाओं के लिए इस्तेमाल की जानेवाली किसी भी ऐसी भाषा की स्पष्ट तौर पर निंदा करती हूं, जो अपमान जनक है. चाहे मेरी राजनीति कुछ भी हो. बयान भले ही किसी सहयोगी की ओर से क्यों नहीं दिया गया हो. मुझे यकी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बयान पर दोबारा गौर करेंगे और माफी मांगेंगे. जहां तक मुझे याद है, जब भी हमने आपसे महिलाओं के हित के लिए ख़ड़े होने की बात कही, आपने चुप्पी साध ली. आयोग की अध्यक्ष के रूप में अपनी कुर्सी के लिए बड़ा नुकसान किया.

प्रियंका चतुर्वेदी के जवाब के बाद रेखा शर्मा ने भी जवाब दिया और लिखा कि प्रियंका जी, आपको यदा है कि आपने एक ऐसा नेता के खिलाफ कुछ भी कहने में असर्थता जतायी थी, जो एक समय आपकी पार्टी में था. मैंने उसके खिलाफ आपको सुबूत भी दिखाये थे, याद है. इससे पहले महिला आयोग की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के बयान की कड़ी निंदा की थी और उनसे माफी मांगने की मांग की. रेखा शर्मा ने कहा कि इस देश के प्रत्येख महिला की ओर से राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं. विधानसबा में उनकी अभद्र टिप्पणी उस गरिमा और सम्मान का अपमान है, जिसकी हर महिला हकदार है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here