मोतिगारी. पूर्व मंत्री राणा रणधीर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया. उन्होंने बंजरिया में दुर्गा और हनुमान मंदिर में पोछा लगाया. इसके बाद मठ में जाकर झाडू लगाया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश के मंदिरों में साफ-सफाई का अभियान भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से किया जा रहा है. इसी क्रम में मेरी ओर से भी सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 जनवरी को दिल्ली से मंदिरों की सफाई का अभियान शुरू किया था और उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस अभियान में शामिल होने की अपील की थी. इसके बाद से ही भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से देश भर के मंदिरों में साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. मोतिहारी के मधुबन में सफाई अभियान के बाद पूर्व मंत्री राणा रणधीर ने कहा कि देश में पाच सौ सालों के बाद भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार हुआ है. आज पूरा देश राममय है. हर व्यक्ति अपने मंदिर और अपने आसपास के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चला रहा है. हमने अपने गांव के मुखिया के साथ ये अभियान चलाया है, जिसमें पूरे गांव के लोग शामिल हैं.
पूर्व मंत्री ने कहा कि हमने अपने गांव के मंदिरों की केवल सफाई नहीं की है. हम यहां अष्टयाम का आयोजन कर रहे हैं. रामधुन लगातार बज रहा है, जो आगे भी चलता रहेगा. जब राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी, तो हम लोग रामज्योति जलाएंगे.