Ramlalla Darshan Yojna: प्रदेश की साव सरकार छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश की अयोध्या राम नगरी दर्शन के लिए श्री रामलला दर्शन यात्रा योजना की शुरूआत करने जा रही है। यह यात्रा छत्तीसगढ़ सराकर योजना के माध्यम से 22 जनवरी से शुरू करने जा रही है।
इस योजना के माध्यम से सरकार राम की नगरी अयोध्या जाने वाले यात्रियों को मुफ्त यात्रा कराएगी। सरकार ने हर साल 20 हजार लोगों को यात्रा कराने का लक्ष्य रखा है।
इस यात्रा को करने वाले लोग जिनकी उम्र की समय सीमा 18 वर्ष से 75 वर्ष तय की गई है। इसके साथ ही 55 वर्ष के ऊपर के लोगों को इस योजना में पहली प्राथमिकता दी जाएगी।
Ramlalla Darshan Yojna: सरकार ने इसको लेकर सभी जिले के कलेक्टरों की निगरानी में समिति बनाने की बात कही है जो इस पूरी योजना को सुचारू रूप से चलाना का काम करेगी। इस योजना को लेकर छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग पूरी तरह से बजट तैयार कर IRCTC के माध्यम से तीर्थयात्रियों को यात्रा कराएगा।
Ramlalla Darshan Yojna: देश भर में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। पूरा देश 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है। सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए यह कोई पर्व से कम नहीं है। जिस साल प्राण प्रतिष्ठा होनी है उसी साल देश में आम चुनाव भी होने हैं। लगातार देश में विपक्षी दल सत्ताधारी भाजपा के ऊपर राम मंदिर पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है।
छत्तीसगढ़ में भी प्रदेश की भाजपा सरकार श्री राम लला योजना लाकर प्रदेश के लोगों को मुफ्त अयोध्या यात्रा करा रही है। इस यात्रा को अब चुनावी स्टंट से भी जोड़कर देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें है तो प्रदेश में श्री रामलला तीर्थ यात्रा से आने वाले चुनाव पर इसका कितना असर होगा वह समय बताएगा।
Ramlalla Darshan Yojna: छत्तीसगढ़ की जनसंख्या को जाति और धर्म के आधार पर समझने का प्रयास करें तो साल 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में कुल जनसंख्या लगभग 2 करोड़ 55 लाख 45 हजार के पास है। जिसमें 93.24 प्रतिशत हिंदू है।
वहीं मुस्लिम 0.02 प्रतिशत और 0.019 प्रतिशत क्रिश्चियन है। जबकि सिख 0.0027 प्रतिशत, बौध्य 0.0027 प्रतिशत और 0.019 प्रतिशत लोग अन्य धर्म को मामने वाले है। इन सभी में कई लोग ऐसे है जिनके धर्म का उल्लेख कहीं नही है।
वहीं अगर जाती के आधार के पर देखें तो प्रदेश में कुल आबादी का 45 प्रतिशत ओबीसी वर्ग है। 37 प्रतिशत एससी और एसटी वर्ग से हैं। इसके अलावा 18 प्रतिशत के लगभग सामान्य वर्ग है।
माना जाता है कि सनातन धर्म को मानने वाले सबसे ज्यादा लोग हिंदू धर्म से आते हैं लेकिन उनमें भी कई भिन्नता है। कहा जाता है कि आदिवासी अपने देव जैसे बूढ़ादेव भगवग जंगल की देवी को पूजते है। इसके अलावा एक विशेष धर्म को मानने वाले भी लोग हिन्दू धर्म से आते है लेकिन यह सिर्फ मित्थ है।
Ramlalla Darshan Yojna: अब छत्तीसगढ़ की सरकार प्रदेश के लोगों को श्री रामलला योजना के माध्यम से यात्रा कराएगी वह जनवरी माह से शुरू होगी। यानी की लोकसभा चुनाव से पहले यात्रा के माध्यम से सरकार प्रदेश में राम के नाम संदेश देने का काम करेगी। यह यात्रा कहीं न कहीं प्रदेश में लोकसभा से पहले प्रदेश में चुनावी संदेश में शामिल की जाएगी। जानकारों की माने तो इस यात्रा से भाजपा को छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव में जरूर फायदा मिलेगा।