- Advertisement -spot_img
Homeउत्तर प्रदेशRamlala Suryabhishek: रामलला के ललाट पर सूरज की किरणें, दुनिया ने देखा...

Ramlala Suryabhishek: रामलला के ललाट पर सूरज की किरणें, दुनिया ने देखा दिव्य सूर्याभिषेक

- Advertisement -spot_img

Ramlala Suryabhishek: रामनवमी के दिन राम मंदिर में भगवान राम के ललाट पर सूर्य तिलक होते दुनिया ने देखा।

देश और दुनिया के भक्तों ने राम लला के ललाट पर सूर्य तिलक के दर्शन किए. राम नवमी के पावन मौके पर पहली बार यह व्यवस्था मंदिर में की गई थी. अयोध्या में बड़ी संख्या में भक्त जुटे हैं.

बता दें कि राम नवमी पर अयोध्या में भोर से ही भक्तों की भारी भीड़ है. जयश्रीराम के उद्घोष के साथ भक्त सरयू में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस दौरान भक्त दान पुण्य कर रहे हैं.

अयोध्या में भोर तीन बजे से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है. हनुमान गढ़ी, राम मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं हैं.

वहीं, राम नवमी पर विधि-विधान के साथ रामलला का पंच दृव्यों से स्नान कराया गया. इसके साथ ही सुंदर आभूषणों के साथ राघव को शृंगार किया गया. राघव को 56 भोग अर्पित किए गए.

Ramlala Suryabhishek: बता दें कि आज रामनवमी पर पहली बार रामलला के दिव्य दर्शन होंगे. दोपहर 12 बजे 16 मिनट तक सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक को सुशोभित करेंगी. सूर्य तिलक (सूर्याभिषेक) के लिए आज सुबह 11 बजकर 05 मिनट से दोपहर 1 बजकर 35 मिनट का मुहूर्त बेहद शुरू रहेगा. यह दिव्य नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त देश विदेश से पहुंचे हैं.

Ramlala Suryabhishek: वहीं, रामलला के मूर्तिकार अरुण योगीराज भी इस दिव्य दर्शन के लिए परिवार के साथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. एक अनुमान के मुताबिक आज करीब 40 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना है. इसके मद्देनजर ट्रस्ट की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं.

वहीं, भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के भी खासे इंतजाम किए गए हैं. सरयू तट से लेकर अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. संदिग्धों पर एलआईयू के जवान निगाह रखे हुए हैं.

वहीं, राम नवमी पर अयोध्या पूरी तरह से राममय नजर आ रही है. हर तरफ जयश्रीराम का उद्घोष करते हुए भक्तों का जत्था राम मंदिर की ओर बढ़ रहा है. दोपहर तक भख्तों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here