Ram Mandir Kaushlendra Protest: अयोध्या में राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सांसद कौशलेंद्र ने आपत्तिजनक बयान दिया। इसको लेकर अब छात्रों ने सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
Ram Mandir Kaushlendra Protest: नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अयोध्या में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण के सवाल पर विवादित बयान दिया था। नीतीश कुमार की पार्टी के सांसद ने न सिर्फ वहां जाने को लेकर अनर्गल बयान दिया बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा था।
इसको लेकर अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सांसद के उन बयानों का विरोध जताया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नालंदा कॉलेज के प्रांगण में पहले सांसद कौशलेंद्र कुमार का पुतला दहन किया और फिर उस स्थल को गंगाजल से शुद्ध भी किया।
नालंदा कॉलेज के छात्र-छात्राओं का कहना है कि हमने जिन्हें अपना कीमती वोट देकर चुना, वह आज हमारे धर्म, हमारी आस्था पर चोट कर रहे हैं। आज का यह मौका लगभग 500 वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद आया है।
Ram Mandir Kaushlendra Protest: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है और ऐसे वक्त में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू सांसद के द्वारा विवादित बयान दिया जाना बेहद शर्मनाक है। इसी अनर्गल बयान के विरोध में शनिवार को नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार का पुतला दहन किया गया है।
पूरे नालंदा के लोग इनके अमर्यादित बयान की कड़ी निंदा कर रहे हैं। इस दौरान छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर में गंगा जल छिड़क कर शुद्ध भी किया। उनका कहना है कि सांसद के ऐसा बोलने से यह जगह अशुद्ध हो गया इसलिए इस जगह को शुद्ध करना जरूरी है।
Ram Mandir Kaushlendra Protest: नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार शुक्रवार को नालंदा कॉलेज परिसर से सांसद मद से तीन शव वाहन और सात चलंत शौचालय को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
उसी वक्त पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने अयोध्या में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण के सवाल पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि किसी के बेटे का विवाह है, जो हमें निमंत्रण देगा। अगर मुझे निमंत्रण नहीं मिलेगा तो क्या मैं अयोध्या नहीं जाऊँगा।
Ram Mandir Kaushlendra Protest: अयोध्या में मैं डेढ़ साल पहले भी गया था और लक्ष्मण किला में घूम कर आया। वे लोग (भाजपा) निमंत्रण क्यों दे रहे हैं, किन्हीं के पिताजी का श्राद्ध है क्या या किन्हीं की पत्नी या पुत्र का विवाह है, जो निमंत्रण दे रहे हैं ? वह बेवकूफ लोग हैं। अयोध्या सभी लोगों का है अगर कोई इसे कब्जे में लेना चाह रहा है तो उनके कब्जे में अयोध्या नहीं हो सकेगा।
Ram Mandir Kaushlendra Protest: सांसद कौशलेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधते हुए कहा कि 22 जनवरी को पति और पत्नी मिलकर वहां जाएं औऱ आशीर्वाद लें। अगर बिना सीता के अयोध्या चले गए तो उनका भी कल्याण होने वाला नहीं है। अगर सीता का कोई अपमान कर रहा है तो उनका 2024 में उनका कल्याण होने वाला नहीं है।
उन्होंने कहाकि कोई भी काम होता है तो पति और पत्नी मिलकर जो काम करते हैं, वही सफल होता है। अगर बिना पत्नी के कोई कार्य करेगा तो वह सफल नहीं होगा। सनातन का धर्म यह नहीं है कि पत्नी को छोड़ दो और अकेले चलो।