Rajiv Pratap Rudy: राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी आचार्य के सवालों का हंसते-हंसते दिया जवाब कहा इस तरह के सवाल क्षमा योग्य नहीं। वहीं ये भी कहाकि हम लोगों के परिवार में ऐसी परवरिश नहीं होती है।
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के बिहार आगमन को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा कहां से शुरू हुई और कहां से खत्म यह मुझे पता नहीं लेकिन यहां कौन लोग रिसीव करने के लिए कुछ लोग हैं या नहीं यह देखना होगा।
तेजस्वी की सभा में चिराग पासवान की मां के साथ अपशब्द कहे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यूं ही नहीं लोग राजद के शासनकाल से नफरत करते हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूढ़ी ने पटना एयरपोर्ट पर रोहिणी आचार्य के द्वारा दिए गए बयान पर तिथि प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 5 सालों में एक बार भी अपने क्षेत्र में नहीं आए और करण के क्षेत्र को बेवकूफ बनाने आ गए जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि बच्चों को जिनका आदत नहीं है धूप में इतना घूमने का चिडचिडाहट में इस तरह का बयान दे रही हैं इतना भर माफ किया जाता है।
इतना याद करना चाहेंगे की कितनी बार छपरा गए ना गए। 1996 में भी हम जीते, राज्यसभा भी गए, लालू जी से भी चुनाव लड़े, चंद्रिका जी से भी चुनाव जीत गए। राबडी देवी से भी चुनाव जीत गए। 2014 भी जीत गए। 2019 भी जीत गए। छपरा की जनता बहुत महान है, बिना मेरे आए गए ही हमको जीता दे रही है। इस पर कोई टिप्पणी किया नहीं जा सकता।
वही छपरा का कुछ विकास नहीं करने के रोहिणी के सवाल पर उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव इस साल के बड़े नेता हैं सबके मन में राजीव प्रताप रूडी नरेंद्र मोदी इस तरह बसे हुए हैं की भाषण देते मुह से निकल रहा है कि बड़ी बहुमत के साथ रोहिणी आचार्य को हराना है जिस पार्टी और कार्यकर्ता में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो जाए वहां के नेताओं का मानसिक स्थिति का अंदाजा हो ही गया होगा।
आगे उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि टेंपरेचर भी बहुत हाई है 4243 डिग्री टेंपरेचर में धूप में जबरदस्ती टिकट देकर विदेश से लाकर के छपरा से टिकट दे दिया छपरा की गर्मी राजनीति गर्मी तापमान की गर्मी ऊपर से पत्रकार के कठिन सवालों का जवाब आजकल मेरा एड्रेस पूछ जा रहा है उन्होंने पूरा एड्रेस तक बयां कर दिया मेरा एड्रेस नहीं पता हो चुनाव के पहले का एड्रेस और चुनाव के बाद का एड्रेस नहीं पता हो इस तरह की बात करते हैं तो पारिवारिक परिवेश का भी पता चलता है हम लोगों ने अपने परिवार के बच्चों को इस तरह का परवरिश नहीं दिया है बच्चे कुछ भी बोल मां-बाप की जिम्मेवारी है उसको संभाल कर चले।
लालू और राबड़ी दोनों सारण लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए उतरी है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि 40 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं ऐसा छपरा में क्या दिख रहा है कि की जान से उतरे हुए हैं अभी भी लोग कहते हैं की सबसे ताकतवर नेता हैं लोग जैसे ही लालू प्रसाद यादव का चेहरा देखते हैं वह पुराना कार्यकाल याद आ जाता है कहीं ना कहीं गड़बड़ हो गया है।
जमुई में तेजस्वी की सभा में चिराग पासवान की मां को अपशब्द शब्द कहे जाने के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आखिर क्यों लोग आरजेडी से नफरत करते हैं सामाजिक समीकरण के नाम पर जो ज्यादती की गई है वह जग जाहिर है अब उनकी उपस्थिति नगर में है बहुत बुरी हार की तरफ आरजेडी जा रही है और कांग्रेस बिहार के तरफ बढ़ रही है
कल मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी बिहार आगमन हो रहा है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनका यात्रा कहां से शुरू हुआ था कहां अंत हुआ पता नहीं लेकिन उनको रिसीव करने कौन लोग जा रहे हैं या मुझे पता नहीं।