-
मासूम की भोपाल में इलाज के दौरान मौत
-
बोरवेल में 25-30 फीट गहराई में फंसी थी बच्ची
-
खेलते समय बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची
-
एसडीईआरएफ की टीम ने किया था रेस्क्यू
Rajgarh Borewell Rescue: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पिपलिया में पांच साल की मासूम बोरवेल से बाहर तो आ गई, मगर वो हार गई जिंदगी। मासूम की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पिपलिया में एक बड़ा हदसा हो गया है। रसोदा गांव में 5 साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। गौरतलब है कि मौके पर मौजूद लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की मदद से बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला गया। हालांकि इलाज के दौरान बच्ची की जान चली गई।
Rajgarh Borewell Rescue: राजगढ़ जिले के पीपल्या रसोड़ा गांव में मंगलवार को पांच साल की बच्ची खुले बोरवेल (Girl Fell In Borewell Rajgarh) में गिर गई थी, जिसे रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बच्ची की खुले बोरवेल में गिर जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बच्ची को ऑक्सीजन देने का प्रयास किया गया। इस दौरान बालिका की आवाज बोर के अंदर से सुनाई दे रही थी। घटना की जानकारी लगने पर एसडीईआरएफ की टीम, कलेक्टर, एसपी व विधायक भी मौके पर पहुंच गए थे।
पटाड़िया धाकड़ गांव के रहने वाले रवि भिलाला की पांच वर्षीय बच्ची अपने मामा-नाना के गांव पीपल्या रसोड़ा गई हुई थी। यहां पर बालिका के नाना इंदर भिलाला के खेत में बोरवेल है। मंगलवार देर शाम को खेलने के दौरान बालिका उस खुले बोरवेल में जा गिरी। इसके बाद घटना की जानकारी बोड़ा थाना पुलिस को दी।
Rajgarh Borewell Rescue: बोड़ा थाना प्रभारी बल के साथ गांव पहुंचे। साथ ही ऑक्सीजन देने के लिए टीम को मौके पर बुलाया। टीम द्वारा बोरवेल में रस्सी डालकर उसे निकालने की कोशिश की गई। बालिका की आवाज आ रही थी। बालिका रस्सी को पकड़ने का प्रयास करती रही, लेकिन वह बार-बार छूट रही थी। आखिरकार उसे गंभीर हालात में बाहर निकालकर भोपाल रेफर किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।