Rajasthan Polling: राजस्थान असेंबली चुनाव में 75 फीसदी से अधिक की पोलिंग हुई। इस चुनावी महासमर में वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत कई दिग्गज़ नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Rajasthan Polling: प्रदेश में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी के बीच है। राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं, लेकिन 199 सीटों पर ही मतदान हुआ। एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के बाद चुनाव रद कर दिया गया।
राजस्थान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 200 में से 199 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है और शाम 6 बजे तक जारी रही। बीजेपी और कांग्रेस दोनों में कड़ा मुकाबला है और दोनों दलों के नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
Rajasthan Polling: राजस्थान में कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं और मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है. इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 मतदाता शामिल हैं, उनमें से 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता हैं.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के एक पोलिंग बूथ में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, ‘मेरा आग्रह सभी मतदाताओं से है, विशेषकर नए मतदाताओं को कहूंगी कि जोरदार तरीके से वोट डालें, कमल खिलाएं और देश के लिए एक बड़ा कदम उठाएं.’
Rajasthan Polling: बीजेपी नेता दीया कुमारी ने मतदान किया और इसके बाद मीडिया के बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘सरकार ने कुछ भी नहीं किया झूठे वादे किए झूठी घोषणाएं की. मोदी सरकार ने बहुत सारे बड़े काम किए हैं और उसको लोग देख रहे हैं. यहां पर कुशासन रहा है जीरो गवर्नमेंट रही है और इसीलिए लोग बदलाव चाहते हैं. गहलोत के दावे से कुछ भी नहीं होता और यह लोग बेतुका बयान दे रहे हैं।
सीएम अशोक गहलोत ने कहाकि हमारी सरकार ने जनता को जो गारंटियां दी है और जो विकास किया है पिछले 5 सालों में जानता उसको देखते हुए हमारी सरकार को दोबारा चुनेगी. जो रिवाज है 5 साल में सत्ता बदलने का, वह इस बार नहीं चलेगा और जनता दोबारा से बहुमत की सरकार बनाएगी. कांग्रेस का बहुमत आने पर मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर
Rajasthan Polling: अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी आलाकमान जो फैसला करेगा. वह सबको मान्य होगा. चुनाव बाद खुद की भूमिका के बारे में अशोक गहलोत ने कहा कि जो भूमिका पार्टी उनकी तय करेगी. वह उनको मंजूर होगा, पार्टी ने उनको पहले बहुत कुछ दिया है. आगे भी पार्टी ही दिखेगी.
Rajasthan Polling: राजस्थान की 200 में से जिस एक सीट पर आज वोटिंग नहीं हो हो रही वो श्रीकरणपुर निर्वाचन क्षेत्र है। यहां कांग्रेस कैंडिडेट के निधन की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया गया है। ये सीट श्रीगंगानगर जिले में आती है। इस सीट पर कांग्रेस की ओर से गुरगुमीत सिंह कुन्नर चुनाव मैदान में थे। जिनका 15 नवंबर को अचानक निधन हो गया था।
कांग्रेस विधायक और श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन की वजह से इलेक्शन कमिशन ने इस सीट का चुनाव स्थगित कर दिया। अब इस सीट पर इलेक्शन के बाद उप-चुनाव कराया जाएगा, इसके लिए आधिकारिक घोषणा बाद में चुनाव आयोग की ओर से किया जाएगा। ये पहली बार नहीं है जब राजस्थान में 200 की जगह 199 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है। इससे पहले 2018 और 2013 में भी एक सीट पर चुनाव नहीं कराए गए थे। उस समय भी 199 सीटों पर ही मतदान हुए थे।
ऐसा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत किए गए प्रावधानों के चलते किया गया है। इसके मुताबिक, अगर किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतारे गए उम्मीदवार की नामांकन के बाद या वोटिंग से पहले मौत होती है, तो उस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया जाता है। कुछ दिन बाद वोटिंग के लिए नई तारीख घोषित की जाती है। पहले ये नियम निर्दलीय कैंडिडेट्स की मौत होने पर भी लागू था। हालांकि, बाद में इसे बदल दिया गया और यह नियम सिर्फ मान्यता प्राप्त दल के उम्मीदवारों के निधन पर ही लागू होता है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहे मतदान का आधिकारिक वक्त छह बजते ही समाप्त हो गया। हालांकि उसके बाद भी मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं। जो भी कतार में लगे हैं, वे सब वोट डालेंगे। पांच बजे तक 68.24 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे। अंतिम आंकड़ा देरी से आएगा। मतदाताओं का उत्साह देखकर लग रहा है कि इस बार बीते चुनाव से ज्यादा मतदान होने की संभावना है।
राजस्थान में हाईएस्ट पोलिंग 2013 में 75.69 प्रतिशत रही थी। इसके बाद 2018 में यह 74.71 प्रतिशत रही थी। हालांकि इस बार की पोलिंग अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। पोलिंग के आंकड़े कल सुबह तक अपडेट होते रहेंगे। इसमें पोलिंग प्रतिशत दो से तीन प्रतिशत तक बढ़ने का ट्रेंड रहा है।