रायगढ़. जिले में कल से कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. अभी दो दिन से जिले के आसमान में बादल छाए हुए हैं. न्यूनतम तापमान एक डिग्री तक बढ़ा है. दिसंबर के महीने में भी जिले में ठंड का एहसास नहीं हो रहा है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री के आसपास है.
रायगढ़ में ठंड कड़ाके की पड़ती है. यहां पर अक्टूबर महीने की आखिरी सप्ताह से ही ठंड का एहसास होने लगता है, लेकिन इस बार अभी तक ठंड वैसी नहीं पड़ी है, जो रायगढ़ में पड़ती रही है. पिछले साल के मुकाबले इस साल दिसंबर में ठंड ज्यादा नहीं पड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि 10 दिसंबर के बाद तापमान गिरेगा, जिसके बाद जिले में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. न्यूनतम तापमान 18 से घटकर 12 से 13 डिग्री के आसपास रह सकता है.
पिछले दिनों से मौसम विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ के मौसम को लेकर अनुमान लगाया जाता रहा है, जिसमें नौ जिलों में बारिश के आसार जताए गए थे. वैसे राज्य के ज्यादातर जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. बारिश के आसार बने हुए हैं.