RAHUL VS ED: लोकसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी को ईडी जल्द तलब कर सकती है।
किस मामले में पूछताछ के आसार सूत्रों के हवाले से बताया है कि अनियमितताओं की जांच को लेकर ईडी निष्कर्ष तक पहुंचना चाहती है और ऐसे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से फिर पूछताछ की जा सकती है। खास बात है कि ईडी पहले ही 751 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुकी है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ED यानी प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
कहा जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के चलते राहुल से सवाल पूछ सकती है। हालांकि, जून 2022 में भी एजेंसी कांग्रेस सांसद से पूछताछ कर चुकी है।
सूत्रों के हवाले से बताया है कि अनियमितताओं की जांच को लेकर ईडी निष्कर्ष तक पहुंचना चाहती है और ऐसे में कांग्रेस सांसद से फिर पूछताछ की जा सकती है।
खास बात है कि ईडी पहले ही 751 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार, एक ईडी अधिकारी ने बताया कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड जांच को पूरी करने की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘हम AJL जांच को पूरा करने और अभियोजन शिकायत दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि केस ट्रायल के लिए जाए।
राहुल गांधी समेत इससे जुड़े सभी लोगों को जल्दी बुलाया जा सकता है।’ हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि केंद्रीय जांच एजेंसी कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी तलब करने पर विचार कर रही है या नहीं।
जून 2022 में भी राहुल गांधी से ईडी ने चार दौर की पूछताछ में करीब 40 घंटों तक सवाल-जवाब किए थे। साथ ही सोनिया गांधी से भी ईडी ने पूछताछ की थी।
खास बात है कि रायबरेली सांसद ने कुछ दिनों पहले ही आशंका जताई थी कि उनके खिलाफ ईडी रेड की तैयारी की जा रही है। हालांकि, उन्होंने नहीं बताया था कि किस केस में केंद्रीय जांच एजेंसी ऐक्शन लो सकती है।
पहले हो चुकी पूछताछ में सोनिया और राहुल ने ईडी के अधिकारियों को बताया था कि यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी है और नेशनल हेराल्ड की पैरेंट कंपनी एजेएल (जिसे साल 2010 में यंग इंडियन ने अधिग्रहित कर लिया था) के सभी वित्तीय लेनदेन दिवंगत मोतीलाल वोरा देखते थे।