-
एमपी की सभा में राहुल गांधी ने दिया बयान
-
बोले- पांच सौ कारखाने लगाने की बात करते हैं
-
राज्य में एक भी कारखाना नहीं लग पाया है
-
सिर्फ झूठ बोलते हैं भाजपा के नेता और पीएम
-
कांग्रेस सरकार बनेगी, तो एमपी में बनेगा मोबाइल
-
एमपी का मोबाइल चाइना के लोग चलाएंगे
-
अब चाइना का मोबाइल एमपी वाले नहीं चलाएंगे
भोपाल. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को बिना शर्म वाला नेता बताया है. उन्होंने एमपी के नीमच की चुनावी सभा में कहा कि पीएम आते हैं और कहते हैं कि मध्य प्रदेश में पांच सौ कारखाने लगे हैं, जबकि सच्चाई ये है कि राज्य में एक भी कारखाना नहीं लगा है. वो सौ फीसदी झूठ बोल रहे हैं. उनको शर्म तक नहीं आती है. मोदी जी के पास जीरो शर्म है.
27 लाख किसानों का कर्ज माफ
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 2018 में चुनाव हुए थे, तो कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब हमारी सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था, लेकिन भाजपा वालों ने देखा कि अब किसानों के काम हो रहे हैं. बड़े उद्योगपतियों के काम नहीं होंगे. इसलिए बड़े उद्योगपतियों के साथ मिल कर मध्य प्रदेश की कांग्रेस की सरकार को चोरी कर लिया और फिर से भ्रष्ट सरकार को स्थापित कर लिया. मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी हो गया है.
भ्रष्टाचार में होड़ लगी
राहुल गांधी ने कहा कि आपने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो देखा होगा, वो वीडियो कॉल पर बात कर रहा है, जिसमें आपकी कमाई का किस तरह से सौदा कर रहे हैं. उन्होंने स्थानीय विधायक और शिवराज सरकार के मंत्री पर भी निशाना साधा और कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार के मामले में नरेंद्र सिंह तोमर और मंत्री जी में होड़ है. कौन कितना ज्यादा पैसा आम लोगों का हड़प सकते हैं. इसमें नुकसान सिर्फ आम जनता का हो रहा है.
अरबपति रोजगार नहीं देते
कांग्रेस नेता ने कहा कि रोजगार अरबपति व्यापारी नहीं देते हैं. रोजगार का सृजन छोटे और मध्यम बिजनेस करनेवाले देते हैं. भाजपा की सरकार छोटे और मझोले व्यापारियों को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती है. ये बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचानेवाली नीतियां बनाते हैं. राहुल गांधी ने नोटबंदी का मामला उठाया और कहा कि इससे किसके फायदा हुआ. आम लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ, सिर्फ अरबपतियों को नोटबंदी का लाभ मिला. उन्होंने कहा कि अडानी देश के सारे एयरपोर्ट और पोर्ट ले गये. प्रधानमंत्री उनके लिए ही किसान बिल लेकर आये थे, लेकिन किसान खड़े हो गये, तो बिल वापस लेना पड़ा. मोदी जी सरकार अडानी जैसे अरबपतियों के लिए चला रहे हैं. छोटे और मझोले बिजनेस को इस सरकार ने खत्म कर दिया है.
एमपी में बने मोबाइल और शर्ट
कांग्रेस नेता ने कहा कि आप लोगों के पास जिनते में मोबाइल और आपने जो शर्ट पहन रखा है. अगर उस पर देखेंगे, तो मेड इन चाइना लिखा होगा. आपने कभी देखा कि किसी मोबाइल और शर्ट में मेड इन मध्य प्रदेश लिखा हुआ है. सभा में मौजूद लोगों ने कहा कि नहीं. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हम यही करना चाहते हैं. हम यहां फैक्ट्रियां खोलना चाहते हैं, जिनमें मोबाइल बनें और शर्ट बनें. अगर चाइना में कोई युवा मोबाइल पर बात करे, तो उसमें मेड इन मध्य प्रदेश लिखा हो, तो वो सोचने को मजबूर हो कि ये मध्य प्रदेश कहां हैं और वो मध्य प्रदेश को देखने के लिए आए.
पांच सौ देंगे सिलेंडर
राहुल गांधी ने पूछा कि आप लोगों को गैस सिलेंडर कितने का मिलता है. सभा मौजूद लोगों ने कहा कि गैस सिलेंडर 12 सौ का मिलता है. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के बाद 5 सौ हो जाएगा. ये हम करेंगे. पिछली बार की तरह इस बार भी कर्ज माफी करेंगे, किसानों का दो लाख तक का कर्जा माफ कर देंगे. हमने कर्नाटक, राजस्थान और हिमाचल के मुख्यमंत्री से कह रखा है. जितना पैसा भाजपा ने अरब पतियों को दिया, उनता पैसा हम किसानों को देंगे.
26 रुपये क्विंटल गेंहू खरीदेंगे
कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो गेंहू के लिए 26 सौ रुपये मिलेगा, जो बढ़ता जाएगा, तो तीन हजार से आगे जाएगा. सौ यूनिट बिजली सौ रुपये में मिलेगी. मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी एमपी में भारी बहुमत से जीतेगी. उसके बाद हमारी जिम्मेदारी बनती है.
सिर्फ मोदी जी ओबीसी और कोई नहीं
राहुल गांधी ने जातीय गणना का मुद्दा उठाया और कहा कि ये देश और मध्य प्रदेश के लिए एक बात बहुत जरूरी है. नरेंद्र मोदी हर भाषण में कहते थे कि मैं ओबीसी हूं, जबसे मैंने जातीय जनगणना की बात शुरू की है, तब से कह रहे हैं हिन्दुस्तान में सिर्फ गरीब है, लेकिन पीएम ओबीसी हैं. सिर्फ एक ओबीसी बचा है, वो पीएम नरेंद्र मोदी हैं. मध्य प्रदेश का मैं उदाहरण देना चाहता हूं. सरकार को एमएलए नहीं चलाता है. सरकार को अफसर चलाते हैं. हर युवा आईएएस क्यों बनना चाहता है, क्योंकि सरकार को अफसर चलाते हैं. शिवराज चौहान के साथ 53 अफसर चलाते हैं. 53 में सिर्फ एक पिछड़े वर्ग का अफसर है. एक अफसर है, वो अकेला है. इसको कोई काम नहीं दिया जाता है. इसके बाद कहते हैं कि मध्य प्रदेश की सरकार पिछड़ों की सरकार है.
हम राष्ट्रीय स्तर पर जातिगत गणना कराएंगे
कांग्रेस नेता ने कहा कि ये 53 अफसर आपके बजट का फैसला लेते हैं. किस मद में कितना पैसा जाएगा. ओबीसी अफसर बजट का कितना निर्णय लेता है. उदाहरण से कहें, तो सौ रुपये में 33 पैसे का निर्णय ओबीसी का फैसला लेता है. दिल्ली में जो सरकार है, वहां ओबीसी अफसर बजट के पांच फीसदी का फैसला लेते हैं. मैंने लोकसभा में सवाल उठाया. मैं जानना चाहता हूं. देश में ओबीसी की आबादी कितनी है. जाति जनगणना की बात नरेंद्र मोदी के मुंह से नहीं निकलती. दिल्ली में सरकार आते ही हम राष्ट्रीय स्तर पर जनगणना कराएंगे.