- Advertisement -spot_img
Homeराष्ट्रीयRahul Gandhi Vs PM Modi: राहुल बोले- जेबकतरा अकेला नहीं आता, तीन...

Rahul Gandhi Vs PM Modi: राहुल बोले- जेबकतरा अकेला नहीं आता, तीन आते हैं, ध्यान भटकाने वाला, जेब काटने वाला और लाठी मारने वाला

- Advertisement -spot_img

PM मोदी ध्यान भटकाते हैं, अडानी जेब काटते हैं और अमित शाह लाठी चलाते हैं: राहुल गांधी

Rahul Gandhi Vs PM Modi: राहुल गांधी ने राजस्थान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेबकतरा अकेला नहीं आता। तीन लोग आते हैं। सबसे पहले एक बंदा सामने से आता है आपके ध्यान को इधर-उधर करता है। उल्टी-सीधी बात बोल देगा। दूसरा पीछे से आता है, ब्लेड से जेब काट लेता है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान अपने अंतिम पड़ाव में है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को राजस्थान में धौलपुर के राजाखेड़ा, भरतपुर के नदबई और गंगापुर सिटी में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कारोबारी गौतम अडाणी पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘जेबकतरा अकेला नहीं आता। तीन लोग आते हैं। सबसे पहले एक बंदा सामने से आता है आपके ध्यान को इधर-उधर करता है। उल्टी-सीधी बात बोल देगा। दूसरा पीछे से आता है, ब्लेड से जेब काट लेता है। और, तीसरा बंदा देखता है कि जिसकी जेब कटी, अगर उसने कोई आवाज की तो उस पर आक्रमण कर दे, उसको डरा दे। भीड़ को पता लग गया तो उसको धमकाने का काम करता है।’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है। वो टीवी पर आते हैं, कहते हैं- थाली बजाओ, मोबाइल की लाइट ऑन करो, हिंदू-मुस्लिम, नोटबंदी, मुझे फांसी लगा दो। ध्यान इधर-उधर करने वाला नरेंद्र मोदी, जेब काटने वाला अडाणी है और बाद में लाठी मारने वाला अमित शाह है।’ 

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘वो भारत माता के नारे लगाते हैं और कहते हैं अडाणी जी की जय। जबकि मैं भारत माता की जय करता हूं। मेरे लिए भारत माता हिंदुस्तान के गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के लोग और छोटे दुकानदार हैं। मोदी जी की गारंटी का मतलब अडाणी की गारंटी। कांग्रेस पार्टी की गारंटी का मतलब आपकी गारंटी, भारत माता की गारंटी।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘ये भारत माता है कौन? ये है क्या? ये भारत की जनता है। जब हम भारत माता की जय करते हैं तो हम भारत माता की जनता की जय करते हैं। आपके माता-पिता, उनके माता-पिता, हम सबकी जय करते हैं। बाकी दुनिया भारत माता को सोने की चिड़िया कहती है। तो आज सबसे बड़ा सवाल है कि सोने की चिड़िया में किसकी कितनी भागीदारी है। सोने की चिड़िया धन पैदा करती है। सवाल ये है कि आज इस देश में धन को कैसे बांटा जा रहा है। किसके हाथ में जा रहा है? क्या सचमुच में हिंदुस्तान का धन भारत माता की जनता के हाथ में जा रहा है या फिर भारत माता का धन कुछ चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है।’

राहुल गांधी ने कहा, ’14 लाख करोड़ रुपए नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के 10-15 बड़े अरबपतियों का माफ किया है। उनकी कंपनी में एक दलित, एक आदिवासी, एक पिछड़ा नहीं मिलेगा। देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों की लिस्ट निकालो। उसमें से मुझे एक पिछड़े वर्ग का, एक दलित, एक आदिवासी दिखा दो, भाषण बंद कर दूंगा। अडाणी की कंपनी में कोई दलित, आदिवासी, ओबीसी नहीं मिलेगा। नरेंद्र मोदी उसके लिए काम करता है। मैंने शुरुआत में कहा प्रेस के हमारे मित्रों, लेकिन ये हमारे मित्र नहीं हैं, ये अडाणी के मित्र हैं। नरेंद्र मोदी जी का काम आपका ध्यान इधर-उधर करने का है। मीडिया का काम 24 घंटे आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है।’

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here